एजुकेशन

CBSE Exam 2026: निजी छात्रों के लिये आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 30 सितंबर है लास्ट डेट

CBSE Exam Registration: क्लास 12 और 12वीं के प्राइवेट छात्रों को सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर पंजीकरण (Registration) कराना होगा। सीबीएससी जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है। इस आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।
CBSE Exam 2026

CBSE Exam 2026

Registration Process for class 10th/12th: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) साल 2025-26 सत्र के बोर्ड एग्जाम्स के लिये प्राइवेट केंडिडेट्स के आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू करने जा रहा है। क्लास 10वीं र 12वीं के प्राइवेट छात्रों को सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर पंजीकरण (Registration) कराना होगा।

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिये क्या होनी चाहिए पात्रता?

निजी छात्रों को आवेदन करने के लिये नीचे दी गई किसी भी कैटेगरी में होना जरूरी है।

  • साल 2024-25 के वे स्टूडेंट्स, जो 2025 Essential Repeat थे।
  • जो छात्र साल 2025 की मेन या फिर सप्लीमेंट्री परीक्षा में कंपार्टमेंट में आए थे।
  • इसके अलावा साल 2020, 2021, 2022, 2023, 2024 या फिर 2025 में Fail/Essential Repeat छात्र।
  • या फिर ऐसे छात्र जो साल 2024-25 सेशन में पास हो चुके हैं और एक या फिर ज्यादा सब्जेक्ट्स में अपनी परफॉर्मेंस सुधारना चाहते हैं।

इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

बता दें कि आज यानी 9 सितंबर रजिस्ट्रेशन की तारीख है और ये रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक चलेंगे। यानी छात्रों को 30 तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एप्लीकेशन फीस 320 रुपये है मगर यदि आप 30 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच आवेदन करते हैं तो 2,000 रुपये लेट फीस के तौर पर ली जाएगी। साथ ही प्रैक्टिकल के लिये 12वीं के छात्रों को प्रति प्रैक्टिकल के तौर पर 160 रुपये फीस देनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited