एजुकेशन

रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों की होगी जांच

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नजदीक बारांबंकी जिले में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में हुए विवाद के बाद आज यानी 8 अगस्त को सीए योगी ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम योगी ने यूपी के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की तुरंत जांच के आदेश दिए है। इसके लिए हर जिले में विशेष जांच टीम का गठन किया जाएगा।
Ram Swaroop University, Brabanki

रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नजदीक बारांबंकी जिले में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में हुए विवाद के बाद आज यानी 8 अगस्त को सीए योगी ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम योगी ने दिए यूपी के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की सघन जांच का आदेश दिए है। सीएम ने कहा है कि हर हालत में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में मान्यता और प्रवेश यानी वहां होने वाले दाखिलों की जांच होगी। इसके लिए हर जिले में विशेष जांच टीम का गठन होगा। इस जांच टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस विभाग के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम हर विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजेगी।

केवल मान्यता प्राप्त कोर्स कर सकेंगे संचालित

इतना ही नहीं सभी संस्थानों से अनिवार्य रुप से शपथ पत्र लिया जाएगा। साफ है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को अपने यहां केवल मान्यता प्राप्त कोर्स संचालित होने की घोषणा करनी होगी। इनमें जितने भी कोर्सेज की पढ़ाई होगी उन सभी कोर्सों की सूची और स्वीकृति पत्र की जांच भी होगी, ताकि कोई गलत जानकारी देकर स्टूडेंट्स को भ्रमित ना कर सके। सीए ने साफ कर दिया है कि बिना मान्यता वाले कोर्स पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संस्थान पर दंडात्मक कार्रवाई होगी और छात्रों को पूरा शुल्क ब्याज सहित लौटाना होगा।

15 दिन में शासन को रिपोर्ट सौंपना अनिवार्य

सीएम ने जांच टीम के लिए समय सीमा भी तय कर दी है। जांच टीम को हर हाल में 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट में शासन को सौंपनी होगी। इस जांच पर वहां के मण्डलायुक्त नजर रखेंगे,यानी जांच कमेटी की निगरानी पर कमिश्नरी में वहां के मण्डलायुक्त करेंगे। साफ है कि सीएम इस मामले में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में हुए विवाद, छात्रों पर लाठी चार्ज और उसके बाद एबीवीपी के प्रदर्शन के बाद लगातार एक्शन में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    विनोद मिश्रा author

    दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब दो दशक से टीवी पत्रकारिता कर रहें है। यूपी की सियासत की नब्ज और ब्यूरोकेसी की समझ है। पत्रकारिता एक पैशन ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited