एजुकेशन

CSIR UGC NET Result 2025: जारी होने जा रहा सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट, यह रहा चेक करने का तरीका

CSIR UGC NET Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
CSIR UGC NET Result 2025 (Photo Credit: Canva)

CSIR UGC NET Result 2025 (Photo Credit: Canva)

CSIR UGC NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 28 जुलाई 2025 को ऑनलाइन मोड में किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 1 अगस्त को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 3 अगस्त तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित कर दिया जाएगा।

How to download CSIR UGC NET Result 2025

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर सीएसआईआई यूजीसी नेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

CSIR UGC NET Result 2025: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

सीएसआईआर नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए पात्र माने जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

अंकिता पाण्डेय टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में तीन साल से काम कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखती हैं। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वव...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited