एजुकेशन

Education: कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त होंगे दिनेश के. पटनायक, डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

Dinesh K Patnaik Education: स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक को कनाडा में अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। इन्होंने कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी तो कभी Austria से डिग्री प्राप्त की है, इनकी डिग्रियां व पढ़ाई लिखाई जानकार आप हैरान रह जाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

IFS Dinesh K Patnaik Education, College, Degree: विदेश मंत्रालय के अनुसार, 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश के. पटनायक (जो वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत हैं) को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पटनायक के जल्द ही अपने नए पद का कार्यभार संभालने की उम्मीद है। इन्होंने कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी तो कभी Austria से डिग्री प्राप्त की है, इनकी डिग्रियां व पढ़ाई लिखाई जानकार आप हैरान रह जाएंगे।

कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त होंगे दिनेश के. पटनायक

समझें बैकग्राउंड

यह नियुक्ति नई दिल्ली द्वारा पिछले उच्चायुक्त को ओटावा से वापस बुलाए जाने के 10 महीने बाद हुई है, जब तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत के प्रति 'लगातार शत्रुता' के कारण राजनयिक तनाव बढ़ गया था। ट्रूडो के कार्यकाल में कनाडा में चरमपंथ और हिंसा के माहौल का हवाला देते हुए भारत ने अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुला लिया था।

भारत और कनाडा के रिश्ते तब और बिगड़ गए, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में दावा किया कि उनके पास खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के 'पुख्ता आरोप' हैं। इसके बाद एक बड़ा राजनयिक विवाद खड़ा हो गया, जब कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त और कुछ अन्य भारतीय राजनयिकों को निज्जर की मौत की जांच में 'संदिग्ध' बताया।

End Of Feed