एजुकेशन

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Who Was Sir Visvesvaraya: ईमानदारी, समर्पण और उत्कृष्टता के लिए मशहूर सर एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिन को ही इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। पढ़िये सिविल इंजीनियर, योजनाकार, राजनेता और समाज सुधारक की जिंदगी के बारे में, जिन्होंने भारत में इंजीनियरिंग को एक अलग दिशा देने का काम किया।

FollowGoogleNewsIcon

Engineers Day 2025: काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए और पहचान ऐसी हो कि काम मिसाल बन जाए... वाकई इंसान की पहचान उसके काम से ही होती है और इस बात को स्पष्ट तौर पर बताने वाली ये लाइनें कही थीं सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने। वही विश्वेश्वरैया जिन्हें साल 1955 में भारत के सर्वोच्च भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया था। आज उन्हें पूरी दुनिया एक महान राजनेता, महान इंजीनियर और वैज्ञानिक के रूप में जानती है। और उन्हीं के जन्मदिन यानी 15 सितंबर को हर साल इंजीनियर दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

sir m vishweshwaraiah (Twitter)

विश्वेश्वरैया को उनकी ईमानदारी, समर्पण और उत्कृष्टता के लिए भी जाना जाता रहा है और यही सब बातें उनकी कही बातों में साफ तौर से झलकती हैं। सर एम. विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले में हुआ था। वे एक सिविल इंजीनियर, योजनाकार, राजनेता और समाज सुधारक थे। उन्होंने ही भारतीय इंजीनियरिंग को एक नई दिशा देने का काम किया। उनकी पूरी जिंदगी अनुशासन और देशभक्ति की मिसाल रही है। अपनी जिंदगी में उन्होंने कई सारी ऐसी बातें कहीं, जो देश के नौजवानों के लिए मिसाल बने।

सर एम. विश्वेश्वरैया के प्रमुख कथन-

  • सपने वो नहीं, जो नींद में आएं, सपने वो हैं जो नींद ही नहीं आने दें। सर विश्वेश्वरैया का जीवन इसी सोच की एक मिसाल था।
  • कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, अगर उसे ईमानदारी और उत्कृष्टता से किया जाए।
  • काम ही पूजा है। ये वाक्य उनका जीवन दर्शन था क्योंकि उन्होंने अपने हर काम को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ किया।
  • औद्योगीकरण करो या नष्ट हो जाओ। (उनका मानना था कि बिना तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के कोई भी राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता।)
  • अगर तुम्हारा काम झाड़ू लगाने का भी है तो उसे ऐसे करो कि दुनिया में सबसे अच्छा वही लगे।
  • शिक्षा ही सभी प्रकार की प्रगति की जननी है।
End Of Feed