एजुकेशन

Hindi Diwas Speech, Essay 2025: हिंदी दिवस पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स और स्लोगन

Hindi Diwas Speech, Essay, Quotes, Slogan In Hindi 2025: प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Speech In Hindi) जाता है। यही वह दिन है जब हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया (Hindi Diwas Essay In Hindi) गया था। यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स और स्लोगन लेकर आए हैं। यहां आप पढ़ सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Hindi Diwas Speech, Essay, Quotes, Slogan In Hindi 2025: आज यानी 14 सितंबर 2025 को हिंदी दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा (Hindi Diwas Speech) रहा है। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों में हिंदी दिवस बेहद उत्साह के साथ मनाया (Hindi Diwas Essay In Hindi)जाता है। हिंदी केवल भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान का (Hindi Diwas Quotes In Hindi) प्रतीक है। कहा जाता है कि यह वह धारा है जो पूरे देश को जोड़ने का काम (Hindi Diwas Slogan) करती है। यह दुनिया की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। हर साल हिंदी के सम्मान में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब वर्ष 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था।

Hindi Diwas Speech, Essay 2025: यहां देखें हिंदी दिवस पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स और स्लोगन

इसके बाद से 1953 से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को यह दिवस आधिकारिक रूप से मनाया जाने लगा। इस दिन को चुनने के पीछे कारण यह भी था कि इस दिन प्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र सिंह का जन्म दिवस पड़ता है, जिन्होंने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स, स्लोगन और पोस्टर लेकर आए हैं।

Hindi Diwas Speech 2025: हिंदी दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, सभी अध्यापकगण व मेरे सहपाठी एवं उपस्थित सभी महानुभावों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी लोग हिंदी दिवस पर एकत्रित हुए हैं। हिंदी एक ऐसी भाषा है जो देश के अलग अलग धर्मों और संस्कृतियों के लोगों को एकता के धागे में पिरोती है। महात्मा गांधी ने अपने एक वक्तव्य में कहा था कि, ह्रदय की कोई भाषा नहीं होती, ह्रदय ह्रदय से बात करता है और हिंदी ह्रदय की भाषा है।

End Of Feed