Hindi Diwas Speech, Essay In Hindi LIVE: हिंदी दिवस पर 150, 200, 300 और 500 शब्दों में निबंध, आप भी कर लें याद
Hindi Diwas Speech, Essay, Slogan, Drawing, Poster In Hindi (हिंदी दिवस पर भाषण, निबंध) LIVE: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Speech) जाता है। यही वह दिन था जब संविधान के निर्माताओं ने अनुच्छेद 343 के तहत तय किया कि देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी भारत की आधिकारिक (Hindi Diwas Essay In Hindi) भाषा होगी। हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ऐसे में इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपके लिए हिंदी दिवस पर भाषण, निबंध, स्लोगन, ड्रॉइंग और पोस्टर लेकर आए हैं।

Hindi Diwas Speech, Essay In Hindi LIVE: हिंदी दिवस पर 150, 200, 300 और 500 शब्दों में निबंध, आप भी कर लें याद
Hindi Diwas Speech, Essay, Slogan, Drawing, Poster In Hindi (हिंदी दिवस पर भाषण, निबंध) LIVE: लगा रहे प्रेम हिंदी में, पढूं हिंदी, लिखूं हिंदी, चलन हिंदी चलूं मैं हिंदी, पहनना खाना सब हिंदी....अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी कि यह पंक्तियां हिंदी दिवस पर सटीक (Hindi Diwas Speech) बैठती है। हिंदी राष्ट्र की अस्मिता और प्रणम्य की भाषा है। हिंदी दुनिया की सबसे प्राचीन, सरल और समृद्ध भाषाओं में से एक मानी (Hindi Diwas Essay) जाती है। यह महज भाषा नहीं बल्कि भारतीयों को एकता के सूत्र में (Hindi Diwas Slogan In Hindi) पिरोती है। प्रत्येक वर्ष हिंदी भाषा के सम्मान में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Poster In Hindi) जाता है। यही वह दिन है जब आज से करीब 76 वर्ष पूर्व 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। भारत का संविधान अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देता है।
Hindi Diwas Speech, Essay, Slogan, Drawing, Poster In Hindi
हर साल भारतवर्ष में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज से लेकर अन्य शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए इस लाइव ब्लॉग के जरिए हिंदी दिवस पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स और पोस्टर लेकर आए हैं।
Hindi Diwas Slogan In Hindi LIVE
- हिंदी दिवस पर स्लोगन
- हिंदी से जुड़े, देश से जुड़े।
- हिंदी हमारी संस्कृति की जान।
- हिंदी बोलो, देश से प्यार जताओ।
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster, Poem In Hindi LIVE: एक डोर में सबको बांधती वह हिंदी है
एक डोर में सबको बांधती वह हिंदी है- गिरिजाकुमार माथुरएक डोर में सबको जो है बांधती
वह हिंदी है
हर भाषा को जो सगी बहन मानती
वह हिंदी है
भरी-पूरी हों सभी बोलियां
यही कामना हिंदी है
गहरी हो पहचान आपसी
यही साधना हिंदी है।
सौत विदेशी रहे ना रानी
यही भावना हिंदी है
तत्सम, तद्भव, देशी, विदेशी
सब रंगों को अपनाती
जैसे आप बोलना चाहें
वही मधूर, वह मन भाती।
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster, Poem In Hindi LIVE: करो अपनी भाषा पर प्यार
करो अपनी भाषा पर प्यार- मैथिली शरण गुप्तकरो अपनी भाषा पर प्यार
जिसके बिना मूक रहते तुम, रुकते सब व्यवहार
जिसमें पुत्र पिता कहता है, पत्नी प्राणाधार,
और प्रकट करते हो जिसमें तुम निज निखिल विचार
बढ़ाओ बस उसका विस्तार
करो अपनी भाषा पर प्यार
भाषा बिना व्यर्थ ही जाता ईश्वरीय भी ज्ञान,
इन दानों से बहुत बड़ा है ईश्वर का यह दान
असंख्यक हैं इसके उपकार
करो अपनी भाषा पर प्यार
यही पूर्वजों का देती है तुमको ज्ञान-प्रसाद,
और तुम्हारा भी भविष्य को देगी शुभ संवाद
बनाओ इसे गले का हार।
करो अपनी भाषा पर प्यार।।
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं....
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: इस बात का करें जिक्र
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE देश की आजादी के दो साल बाद 14 सितबंर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। फिर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के कहने पर 1953 से पूरे देश में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। भारत का संविधान अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देता है।Hindi Diwas Speech, Essay In Hindi LIVE: हिंदी दिवस पर भाषण की शुरुआत ऐसे करें
Hindi Diwas Speech, Essay In Hindi LIVE सबसे पहले मंच पर उपस्थित सभी अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों का अभिवादन करें। फिर हिंदी दिवस 2023 भाषण की शुरुआत किसी दमदार शायरी या कविता से करें। इससे श्रोताओं का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होगा। फिर तैयार किए गए भाषण को बेझिझक लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे कि स्पीच रटी हुई नहीं लगनी चाहिए।Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: इस पंक्ति से करें भाषण की समाप्ति
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूलबिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन
पै निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन।
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: करो अपनी भाषा पर प्यार
करो अपनी भाषा पर प्यार- मैथिली शरण गुप्तकरो अपनी भाषा पर प्यार
जिसके बिना मूक रहते तुम, रुकते सब व्यवहार
जिसमें पुत्र पिता कहता है, पत्नी प्राणाधार,
और प्रकट करते हो जिसमें तुम निज निखिल विचार
बढ़ाओ बस उसका विस्तार
करो अपनी भाषा पर प्यार
भाषा बिना व्यर्थ ही जाता ईश्वरीय भी ज्ञान,
इन दानों से बहुत बड़ा है ईश्वर का यह दान
असंख्यक हैं इसके उपकार
करो अपनी भाषा पर प्यार
यही पूर्वजों का देती है तुमको ज्ञान-प्रसाद,
और तुम्हारा भी भविष्य को देगी शुभ संवाद
बनाओ इसे गले का हार।
करो अपनी भाषा पर प्यार।।
Hindi Diwas Speech, Essay In Hindi LIVE: हिंदी दिवस का इतिहास
Hindi Diwas Speech, Essay In Hindi LIVE 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिंदी केंद सरकार की आधिकारिक भाषा होगी, क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में हिंदी भाषा बोली जाती है। इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से अभी तक पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: हिंदी साहित्य के कवियों का वर्णन करें
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की आत्मा है। यह भाषा हमारे विचारों को सरलता और आत्मीयता से व्यक्त करती है। हिंदी साहित्य में कबीर, तुलसीदास, सूरदास और प्रेमचंद जैसे महान कवि और लेखक हुए, जिन्होंने समाज को नई दिशा दी।Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: हिंदी दिवस पर भाषण
Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE आदरणीय प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण, मेरे सहपाठी एवं उपस्थित सभी महानुभावों को मेरा सादर प्रणाम। आज हम सब यहां हिंदी दिवस के अवसर पर एकत्र हुए हैं। हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1949 में हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। यह दिन हमें हमारी मातृभाषा के महत्व और गौरव की याद दिलाता है।Hindi Diwas Speech, Essay, Kavita, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: गूंजी हिंदी विश्व में
गूंजी हिंदी विश्व में- अटल बिहारी वाजपेयीगूंजी हिंदी विश्व में
स्वप्न हुआ साकार
राष्ट्र संघ के मंच से
हिंदी का जयकार
हिंदी का जयकार,
हिंदी हिंदी में बोला
देश स्वभाषा-प्रेम,
विश्व अचरज से डोला;
कह कैदी कविराय,
मेम की माया टूटी
भारत माता धन्य
स्नेह की सरिता फूटी!
Hindi Diwas Speech, Essay, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE: हिंदी दिवस 2025
Hindi Diwas Speech, Essay, Slogan, Drawing, Poster In Hindi LIVE प्रत्येक वर्ष हिंदी भाषा के सम्मान में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब आज से करीब 76 वर्ष पूर्व 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था।
Bihar Student Credit Card Scheme: 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज मिलेगा 4 लाख का लोन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव

UKSSSC Group C Admit Card: जारी हुआ यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस की बंपर भर्ती, कांस्टेबल के पदों के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Dehradun School Closed: देहरादून सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आज यानी 16 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद

CBSE परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू: 75% हाजिरी और 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य, जानें पूरा मसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited