एजुकेशन

कैसे बनते हैं मोबाइल इंजीनियर? किस ब्रांच से BTech जरूरी, जानें कॉलेज, कोर्स और फीस की हर जानकारी

How to become Mobile Engineer: मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए कोर्स के साथ-साथ जरूरी एक्सपीरियंस और स्किल्स भी चाहिए। अगर आप भी एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ काम करने का सपना देखते हैं तो इस लेख में पढ़िये टॉप BTech कॉलेज, जरुरी नॉलेज, कॉलेजों की फीस और हर जरूरी जानकारी। इसके साथ ही इस फील्ड में नौकरी की संभावनाओं के बारे में...

FollowGoogleNewsIcon

Mobile Engineer job: हाल ही में एप्पल का iPhone 17 लॉन्च हुआ है। इस सीरीज की धमाकेदार एंट्री के बाद से आईफोन लेने वालों की तो होड़ सी लग गई। कंपनी ने 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को ग्लोबल मार्केट में उतारा है। सीरीज में शामिल फोन के फीचर्स के अलावा फोन के डिजाइन की भी खूब चर्चा है। आईफोन की इस सीरीज में फोन के स्लीक डिजाइन iPhone लवर्स को अट्रैक्ट कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें ये डिजाइन देने वाले अबिदुर चौधरी की हर तरफ चर्चा हो रही है। आईफोन की डिजाइनिंग में अबिदुर का खास रोल है। अगर आप भी अबिदुर चौधरी की तरह बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो ये जान लीजिये कि मोबाइल इंजीनियर बनते कैसे हैं। साथ ही इस लेख में जानेंगे किन कॉलेज से पढ़कर आप ये पेशा अपना सकते हैं, इसकी फीस कितनी है और इस फील्ड में नौकरी की कितनी और कैसी-कैसी संभावनाएं हैं।

Mobile Engineer

अगर आप भी इस फील्ड में जाने का सपना देख रहे हैं या फिर आपको भी Apple जैसी दिग्गज टेक कंपनी के साथ काम करने का मौका चाहिए तो सबसे पहले तो इस बात को जानना बेहद जरूरी है कि आपकी योग्यता किस-किसी चीज में होनी चाहिए। मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस औऱ इंजीनियरिंग में बी.टेक करना जरूरी है। इस कोर्स में मोबाइल एप्लीकेशन का स्पेशलाइजेशन होना अनिवार्य है। इससे Android और iOS जैसे एप्लीकेशन पर आपकी स्किल बढ़ेगी।

बताते चलें कि इस फील्ड में करियर की अपार संभावनाएं हैं साथ ही आने वाले वक्त में इस फील्ड में काम करने वाले लोगों की डिमांड में भारी इजाफा भी देखने को मिलेगा। ऐसे में ये आपके लिये बेस्ट करियर हो सकता है।

End Of Feed