एजुकेशन

Hindi Diwas Anchoring Script: हिंदी दिवस पर टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi For Students, Teachers (हिंदी दिवस पर एंकरिंग स्क्रिप्ट): प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Anchoring Script) जाता है। यह दिन हमारे मातृभाषा हिंदी के सम्मान का (Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi) प्रतीक है। यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट लेकर आए हैं। इस तरह आप मंच पर एक के बाद एक हिंदी दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं।
Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi For Students, Teachers

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi: हिंदी दिवस पर शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi For Students, Teachers (हिंदी दिवस पर एंकरिंग स्क्रिप्ट): मेरा मान है हिंदी, मेरी शान है हिंदी.....हिंदी केवल एक भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की जीवंत (Hindi Diwas Anchoring Script) धरोहर है। यह ना केवल महज एक भाषा है बल्कि हम भारतवासियों का (Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi) गर्व है। प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Anchoring Script For Students) जाता है। यही वह दिन है जब संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा (Hindi Diwas Anchoring Script For Teachers) दिया था। इस दिन से यह दिन हमारी मातृभाषा के सम्मान का प्रतीक बन गया। इस खास मौके पर स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास को बयां करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके कार्यक्रम को मंच पर प्रस्तुत करने के लिए एक एंकर भी नियुक्त किया जाता है।

ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट लेकर आए हैं। इस तरह आप मंच पर एक के बाद एक हिंदी दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं। यहां देखें हिंदी दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी, इंग्लिश

Hindi Diwas Anchoring Script: हिंदी दिवस पर एंकरिंग की शुरुआत ऐसे करें

सुप्रभात / नमस्कार / आदरणीय प्रधानाचार्य जी, माननीय शिक्षकगण, और मेरे प्यारे साथियों। आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हिंदी ना केवल महज एक भाषा है बल्कि यह भारत के विभिन्न भाषा व समुदाय को एकता के सूत्र में बांधकर रखती है। कहा जाता है कि जिस प्रकार एक माता अपने पुत्र का कल्याण करती हैं, ठीक उसी प्रकार हिंदी भी हमारे जीवन को सरल व सुगम बनाती है। आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए विशेष है। यही वह दिन है जब 76 वर्ष बाद आज ही के दिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था।

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi: अब कार्यक्रम की ओर अग्रसर

आज के इस पावन अवसर पर हम हिंदी की सुंदरता, उसकी मिठास और उसकी व्यापकता का अनुभव विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से करेंगे। इस प्रकार आप कार्यक्रम की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

Hindi Diwas Anchoring Script For Students: भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

हिंदी दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत शानदार भाषण से करें। हमारे सहपाठी हिंदी दिवस पर एक शानदार भाषण प्रस्तुत करने जा रहे हैं। प्रांगण में उपस्थित सभी लोग जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत करें।

Hindi Diwas Anchoring Script For School Assembly: अब हिंदी दिवस पर कविता का पाठ

भाषण के बाद अब हमारे सहपाठी आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार कविता लेकर आए हैं। जिसमें हिंदी भाषा की महानता का चित्रण होगा। सभी छात्र जोरदार तालियों के साथ स्वागत करें।

Hindi Diwas Anchoring Script: तीसरा कार्यक्रम नुक्कण नाटक का

साथियों कहा जाता है कि यदि संदेश अभिनय के माध्यम से दिया जाए तो सीधे सामने बैठे लोगों के दिल में उतरता है। ऐसे में हमारे कुछ सहपाठी आपके लिए हिंदी दिवस पर लघु नाटक लेकर आए हैं। सभी लोग जोरदार तालियों से स्वागत करें। इसी प्रकार एक के बाद एक कार्यक्रम प्रस्तुत करें।

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi: एंकर इस बात का रखें ध्यान

एंकर को यह ध्यान रखना चाहिए कि उद्घाटन में ऊर्जा और आदर दोनों का संतुलन हो। इसके अलावा बीच बीच में मातृभाषा हिंदी पर शानदार कविता या पंक्ति पढ़ें। साथ ही समय का सही प्रबंधन हो ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहे। ध्यान रखें कि आपकी स्क्रिप्ट रटी हुई नहीं लगनी चाहिए। अपनी बात दर्शकों की ओर देखकर कहें। सुविधा के लिए कुछ चीजें लिख कर रख सकते हैं लेकिन पूरी स्क्रिप्ट पेपर से देख कर न पढ़ें। वॉइस मॉड्यूलेशन का भी खास ध्यान रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited