एजुकेशन

HTET Results 2025: कब आएगा हरियाणा टीईटी का रिजल्ट? कुछ उम्मीदवार नहीं देख सकेंगे परिणाम

BSEH HTET Result: हरियाणा टीईटी का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। मगर सभी उम्मीदवार अपना परिणाम नहीं देख पाएंगे। BSEH ने साफ किया है कि जिन उम्मीदवारों ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा नहीं किया है, उनके रिजल्ट फिल्हाल रोक दिये गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

HTET Result 2025: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने ये साफ किया है कि रिजल्ट सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स के लिये उपलब्ध होंगे जिन्होंने अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (IRIS) की प्रक्रिया पूरी की है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

HTET Results 2025

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BESH) कभी भी अपनी आधिकारीक वेबसाइट bseh.org.in PRT, TGT और PGT के परिणाम घोषित कर सकता है। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिये लॉगिन से संबंधित जानकारी जैसे कि अपनी जन्मतिथि, रोल नंबर, मोबाइल नंबर डालने होंगे।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in पर जाएं।
  • रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • HTET Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिससे आप मार्कशीट या फिर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करवाएं वेरिफिकेशन?

अब ये जान लेते हैं कि कैसे आप अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले आप-
  • BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट पर वेरिफिकेशन लिस्ट चेक करें।
  • फिर निर्धारित तारीख को अपने नजदीकी वेरिफिकेशन सेंटर पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाएं।
  • सेंटर पर जाकर आईरिस और फिंगरप्रिंट भी स्कैन करवाएं।
  • वैरिफिकेशन पूरा करने के बाद ही आप HTET पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed