एजुकेशन

ICAI Exams Postponed: जम्मू और पंजाब में CA फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम स्थगित, बाढ़ और भारी बारिश के चलते फैसला

ICAI Exams Postponed in Jammu and Punjab: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पंजाब और जम्मू शहर के चुनिंदा केंद्रों पर 3 और 4 सितंबर 2025 को होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जम्मू और पंजाब में बाढ़ और भारी बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

ICAI Exams Postponed in Jammu and Punjab: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पंजाब और जम्मू शहर के चुनिंदा केंद्रों पर 3 और 4 सितंबर 2025 को होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जम्मू और पंजाब में बाढ़ और भारी बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है। यह घोषणा मंगलवार को संस्थान की 30 मई 2025 की पूर्व अधिसूचना में आंशिक संशोधन के रूप में की गई। पंजाब और जम्मू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की खबरों के बाद यह स्थगन किया गया है, जिससे सामान्य कामकाज बाधित हुआ और परीक्षा आयोजित करने में समस्या आ गई है।

ICAI Exams Postponed in Jammu and Punjab

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पंजाब और जम्मू शहर के चुनिंदा केंद्रों पर 3 और 4 सितंबर 2025 को होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आईसीएआई ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय केवल कुछ केंद्रों तक ही सीमित है और अन्य क्षेत्रों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी।

नई तिथि नहीं हुईं जारी

आईसीएआई ने प्रभावित परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा नहीं की है। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जल्द ही नई डेट घोषित की जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तैयारी में जुटे रहें।

End Of Feed