एजुकेशन

Explained: AI में करियर बनाना कितना सही? जानें 10 साल बाद कैसी होगी इस फील्ड की डिमांड

Best Career Option In AI, How To Make Career In AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई तकनीक है। यही कारण है कि आईआईटी एनआईटी से लेकर सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। हालांकि कुछ छात्रों के मन में एआई को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसे मे यहां आप जान सकते हैं कि AI फील्ड में करियर बनाना कितना सही है? क्या AI की वजह से नौकरियां खत्म हो जाएंगी? AI फील्ड में करियर कैसे बनाएं?, AI में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? AI का कोर्स कितने साल का होता है? टॉप AI कोर्सेस कौन से हैं?

FollowGoogleNewsIcon

Best Career Option In AI, How To Make Career In AI: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई तकनीक है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ वर्षों में मशीनें अंतिम रूप से इंसानों को हर फील्ड में हराने वाली हैं। वहीं एआई के बाद एजीआई यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के आने के बाद दुनिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यह इंसानों जैसी बुद्धिमत्ता और समझ रखने वाली तकनीक होगी। आज के समय में लगभग हर छोटी बड़ी कंपनियां अपने काम को अधिक स्मार्ट और प्रभावी बनाने के लिए मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, AI रिसर्चर की भर्तियां कर रही हैं।

यही कारण है कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस और मेकेनिकल इंजीनियरिंग के ब्रांच पीछे रह गए हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग की डिमांड काफी ज्यादा हो गई है। हालांकि इस बीच कुछ छात्रों के मन में सवाल है कि AI फील्ड में करियर बनाना सही है? क्या AI की वजह से नौकरियां खत्म हो जाएंगी? AI फील्ड में करियर कैसे बनाएं? AI में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? AI का कोर्स कितने साल का होता है? टॉप AI कोर्सेस कौन से हैं? AI का नौकरियों पर प्रभाव? आप हमारे इस आर्टिकल में AI से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Best Career Option In AI

हर क्षेत्र में AI की डिमांड

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में करियर ना केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है बल्कि यह हमें निरंतर सीखने और खुद को विकसित करने का भी मौका देता है। आज के समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, व्यापार और कृषि से लेकर हर क्षेत्र में एआई की आवश्यकता बढ़ रही है। जिससे रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि इस फील्ड में वही लोग सफल हो सकेंगे जो अपने आपको मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस और प्रोग्रामिंग जैसे तकनीकों से जोड़ सकेंगे।

End Of Feed