एजुकेशन

Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नए सेशन के लिए एडमिशन शुरू, 14 नये कोर्स शामिल

Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया(JMI) ने अपने नए सेशन के लिए दाखिले शुरू कर दिए हैं। साथ ही 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए 14 नए कोर्सों के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू किया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Jamia Millia Islamia Admission 2025-26: जेएमआई में दाखिले की आस लगाए बैठे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया(JMI) ने अपने नए सेशन के लिए दाखिले शुरू कर दिए हैं। इस बात की जानकारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने 145 पन्नों का प्रोस्पेक्टस लांच कर दिया है। साथ ही 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए 14 नए कोर्सों के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू किया। इस वर्ष 25 कार्यक्रमों में सीयूईटी मार्क्स के आधार पर छात्रों का नांमाकन किया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Jamia Millia Islamia Admission 2025-26

विदेशी छात्रों के लिए अहम कदम

जामिया ने विदेशी छात्रों और एनआरआई छात्रों को आकर्षित के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिसके तहत विश्वविद्यालय ने सार्क देशों के छात्रों के लिए शुल्क में कटौती की है और पॉलिटेक्निक द्वारा प्रस्तावित डिप्लोमा कोर्सेज पर भी शुल्क में राहत दी है। बीडीएस कार्यक्रमों में दो सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं। यहां आप जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 14 नये पाठ्यक्रमों पर एक नजरडाल सकते हैं।

Jamia Millia Islamia Admission 2025-26: जेएमआई के 14 नए पाठ्यक्रम

  • बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डिजाइन)- 4 वर्ष
  • बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस- 4 वर्ष
  • डिजाइन और नवाचार में प्रमाणपत्र
  • टेक्सटाइल डिजाइन में सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम (स्व-वित्तपोषित, सायंकालीन मोड):
  • ग्राफ़िक कला में प्रमाणपत्र (प्रिंट मेकिंग)
  • कला एवं सौंदर्यशास्त्र में प्रमाणपत्र
  • पी.जी डिप्लोमा अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट और प्लंबिंग सेवाओं में
  • एमएफए (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिसेस)
  • कला प्रशंसा और कला लेखन में प्रमाणपत्र
  • क्रिएटिव फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट
  • एम.एफ.ए (कला प्रबंधन)
  • एम.एफ.ए (संकल्पनात्मक कला अभ्यास)
  • एम.एफ.ए (ग्राफिक आर्ट - प्रिंट मेकिंग)
End Of Feed