LIVE

घोषित हुआ एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, यहां दखें सबसे पहले

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश आज यानी 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, www.digilocker.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यहां आपको अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। यहां आप MP Board 10th Result 2025, MP Board 12th Result 2025, MPBSE 12th Result 2025

घोषित हुआ एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, यहां दखें सबसे पहले

घोषित हुआ एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, यहां दखें सबसे पहले

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए (MP Board 10th Result) बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश आज यानी 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित करने दिया है। बोर्ड ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर (MP Board 12th Result) दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, www.digilocker.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड के लिए कुल 16,60,252 छात्रों ने अपना पंजीकरण (MP Board Result) करवाया था। जिसमें कक्षा 10वीं के 9,53,777 छात्र और 12वीं की परीक्षा में कुल 7,06,475 छात्र शामिल थे।


बीते वर्ष एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किया गया था। कुल 8,27,563 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसेमें से 8,21,545 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। नरसिंहपुर जिले 80.51% सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था। कुल पसिंग पर्सेंटेज 58.10 पर्सेंट दर्ज किया गया था। वहीं टॉपर की बात करें तो अनुष्का अग्रवाल ने 495/500 (99%) प्राप्त कर पहला स्थाप प्राप्त किया था। जबकि रेखा रेबारी ने 493/500 (98.6%) और इश्मिता तिवारी 493/500 (98.6%) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। यहां पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं तो कंपार्टमेंट माना जाएगा। जबकि दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर स्टूडेंट्स फेल माने जाएंगे।


May 6, 2025 | 04:41 PM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: 10वी में 613414 स्टूडेंट्स पास

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए इस साल कुल 810019 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से 804932 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए और 613414 स्टूडेंट्स को पास घोषित किया गया है।
May 6, 2025 | 04:36 PM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: ऐसा रहा 10वीं रिजल्ट

  • फर्स्ट डिवीजन: 429042
  • सेकेंड डिवीजन: 182172
  • थर्ड डिवीजन: 2200
May 6, 2025 | 04:31 PM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सतके हैं।
May 6, 2025 | 03:42 PM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 6 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।
May 6, 2025 | 11:39 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: अगले साल दो बार होगी परीक्षा

एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से एमपी बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होगी. हालांकि, एमपी पीआरओ ने उल्लेख किया था कि वे 6 महीने के भीतर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, संभवतः जुलाई-अगस्त के आसपास यह परीक्षा आयोजित हो सकती है. लेकिन समय सीमा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस साल भी फेल होने वाले स्टूडेंट्स परेशान न हों. उन्हें पास होने के लिए दूसरा मौका दिया जाएगा.
May 6, 2025 | 11:10 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: फेल होने वाले स्टूडेंट्स न हों परेशान

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से एमपी बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होगी. हालांकि, एमपी पीआरओ ने उल्लेख किया था कि वे 6 महीने के भीतर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, संभवतः जुलाई-अगस्त के आसपास यह परीक्षा आयोजित हो सकती है. लेकिन समय सीमा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस साल भी फेल होने वाले स्टूडेंट्स परेशान न हों. उन्हें पास होने के लिए दूसरा मौका दिया जाएगा.
May 6, 2025 | 10:47 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के जिन छात्रों ने अभी तक अपना परिणाम नहीं चेक किया है वो नीचे दिए इस लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
  • mpbse.nic.in
  • mpresults.nic.in
May 6, 2025 | 10:46 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं 12वी में किसने किया टॉप

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE बता दें प्रियल द्विवेदी ने कक्षा 12वीं में टॉप किया है, उन्होंने 500 में से 492 कर कक्षा 12वीं में टॉप किया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) का रिजल्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा ने 500 में से 500 अंक के साथ बाजी मारी है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा। 9 लाख 53 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है।
May 6, 2025 | 10:45 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE

बता दें एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट का लिंक अभी एक्टिव वहीं हुआ है। रिजल्ट का लिंक महज एक से दो मिनट में एक्टिव कर दिया जाएगा।
May 6, 2025 | 10:24 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE इतना रहा पासिंग पर्सेंटेज

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 76.22 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 92.73 प्रतिशत रहा है।
May 6, 2025 | 10:23 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: जारी हो गया है रिजल्ट

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कल यानी 6 मई को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आधिकारि वेबसाइटmpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर सबसे पहले अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
May 6, 2025 | 10:23 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 76.22 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 92.73 प्रतिशत रहा है।
May 6, 2025 | 10:00 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: पिछले साल 10वीं का मेरिट लिस्ट

नाम | मेरिट | जिला
अनुष्का अग्रवाल, पहला, मंडला
रेखा उबारी दूसरा, कटनी
इशिता तोमर, दूसरा, आगर मालवा
स्नेहा पटे, दूसरा, रीवा
सौरभ सिंह, तीसरा, सतना
सौम्या सिंह चौथा रीवा
जोयल रघुवंशी चौथा विदिशा
अंकिता उरमलिया चौथा जबलपुर
खुश्बू कुमारी चौथा मंडला
प्रगति असाटी पांचवां दमोह
श्रुति तोमर पांचवां मुरैना
गुनगुन शाक्य पांचवां भिंड
निकिता चौरसिया पांचवां छतरपुर
नियति साहू पांचवां छतरपुर
अजय पटेल छठवां छतरपुर
पंकज पटेल छठवां दमोह
प्राची गुप्ता छठवां सतना
दिव्या पांडे छठवां सिंगरौली
आशीष कुमार छठवां सिंगरौली
गर्वित गुप्ता छठवां नरसिंहपुर
अदिति तिवारी छठवां बालाघाट
सलोनी पंड्या छठवां उज्जैन
तान्या शर्मा सातवां विदिशा
श्लोक प्रजापति सातवां सीहोर
ओम चौकसे सातवां जबलपुर
हिमांश शोभावत सातवां मंडला
प्रतिष्ठा राय सातवां सिवनी
नंदकिशोर पटेल सातवां पन्ना
साक्षी लोधी सातवां दमोह
सुहानी जायसवाल सातवां उमरिया
पीयूष शोर्या सातवां मुरैना
श्रेया शर्मा सातवां मुरैना
उत्कर्ष तिवारी सातवां छतरपुर
अनुराग वर्मा आठवां मुरैना
गौरव कुमार आठवां भिंड
रौनक दूरवार आठवां दतिया
काव्या सोनी आठवां शिवपुरी
अनुरुद्ध यादव आठवां टीकमगढ़
वैशाली लोधी आठवां सागर
स्वाति सिंह आठवां रीवा
देवेश कुमार पांडे आठवां रीवा
युवराज विश्वकर्मा आठवां रीवा
प्रज्ञा पटेल आठवां नरसिंहपुर
नीलेश मेहरा आठवां नरसिंहपुर
लता मुड़िया आठवां नरसिंहपुर
जय नाहटा आठवां मंडला
दीक्षा बिसेन आठवां सिवनी
रिया चौधरी नौवां जबलपुर
वंदना साहू नौंवा नरसिंहपुर
अक्षत जायसवाल नौंवा बालाघाट
जयेश जैन नौंवा आगर मालवा
हरिओम द्विवेदी नौंवा पन्ना
ऋषम गुप्ता नौंवा सतना
अर्पण शुक्ला नौंवा सतना
अम्बे त्रिपाठी नौंवा सतना
लाली तिवारी नौंवा सीधी
नीलेश कुमार साहू नौंवा सीधी
वरुण साकेत नौंवा सीधी
पलक शर्मा नौंवा ग्वालियर
इशू साहू नौंवा शिवपुरी
स्नेहाअग्रवाल दसवां मुरैना
साकेत पचौरी दसवां मुरैना
May 6, 2025 | 09:58 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: एसएमएस के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट

Type MPBSE12ROLL NUMBER.
Send this message to 56263.
May 6, 2025 | 09:46 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: इस वेबसाइट पर रिजल्ट

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, digilocker.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
May 6, 2025 | 09:41 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: रिजल्ट के लिए ये जानकारी

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को नीचे दी गई ये जानकारी दर्ज करना होगा।
  • रोल नंबर
  • डेट ऑफ बर्थ
  • स्कूल कोड
  • स्कूल का नाम
May 6, 2025 | 09:41 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: रिजल्ट का लिंक ओपन कर लें

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों से अनुरोध है कि अपने अपने लैपटॉप और मोबाइल में एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
May 6, 2025 | 09:35 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट एसएमएस के जरिए

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE SMS के जरिए ऐसे चेक करें परिणामएमपी बोर्ड रिजल्ट एसएमएस के जरिए प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल फोन में टाइप करें MPBSE10/12 और इसे 56263 पर (MP Board 10th Result) भेज दें। रिजल्ट जारी होने के बाद उसी नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
May 6, 2025 | 09:26 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: यहां देखें रिजल्ट सबसे पहले

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए इस लिंक पर सबसे पहले अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
​mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
http://digilocker.gov.in/

रिजल्ट से संबंधित जानकारी​
रिजल्ट की तारीख - 6 मई 2025
समय - शाम 5 बजे
घोषणा करने वाले - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
स्थान - समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास, भोपाल
कहां चेक करें रिजल्ट - mpbse.nic.in, mpresults.nic.iल
May 6, 2025 | 09:02 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: आज सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

May 6, 2025 | 08:53 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी शुरू

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बोर्ड के अधिकारियों की आवाजाही शुरू हो गई है। रिजल्ट ठीक 10 बजे जारी कर दिया जाएगा।
May 6, 2025 | 08:37 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

रिजल्ट की तारीख - 6 मई 2025
समय - शाम 5 बजे
घोषणा करने वाले - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
स्थान - समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास, भोपाल
कहां चेक करें रिजल्ट - mpbse.nic.in, mpresults.nic.in
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों से अनुरोध है कि अपना अपना एडमिट कार्ड निकाल कर रख लें। वहीं यदि आपका प्रवेश पत्र नहीं मिल रहा है तो रोल नंबर निकाल कर रख लें। रिजल्ट महज डेढ़ घंटे में साइट पर उपलबध करवा दिया जाएगा।
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: 12वीं में किसने किया था टॉप

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: बीते वर्ष यानी साल 2024 में एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में आदित्य ने 500 में से 454 मार्क्स लाकर टॉप किया था।
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर 2024

Rank 1: Aditya Humane: 454/500
Rank 2: Tanishka Kulshreshtha: 452/500
Rank 3: Sarvan: 435/500
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: मुख्यमंत्री करेंगे रिजल्ट की घोषणा

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE हर बार की तरह इस बार भी एमपी बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा। इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री, बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव की मौजूदगी रहेगी। घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आवास से की जाएगी।
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: डिजिलॉकर के जरिए चेक करें रिजल्ट

  • डिजिलॉकर ऐप खोलें और अपने यूजरनेम व पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • अब आधार नंबर को लिंक करें।
  • मेन्यू से ‘Pull Partner Documents’ विकल्प चुनें।
  • यहां Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) सलेक्ट करें।
  • दस्तावेज़ प्रकार चुनें (Marksheet/Migration/Passing Certificate)।
  • परीक्षा वर्ष और रोल नंबर भरें।
  • यहां आप अपनी मार्कशीट सेव कर सकेंगे।
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: मार्कशीट पर होगी ये जानकारी

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE रोल नंबर (Roll Number), रोल कोड (Roll Code), पिता का नाम (Fathers Name), माता का नाम (Mothers Name), विषय का नाम (Subject Name), सैद्धांतिक परीक्षा प्राप्तांक (Marks In Theory), प्रैक्टिकल में प्राप्तांक (Marks In Practical),कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject), कुल अंक (Total Marks), रिजल्ट का स्टेटस (Result Status), डिवीजन (Division)
May 6, 2025 | 06:56 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: किसने किया था टॉप

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर की बात करें तो अनुष्का अग्रवाल ने 495/500 (99%) प्राप्त कर पहला स्थाप प्राप्त किया था। जबकि रेखा रेबारी ने 493/500 (98.6%) और इश्मिता तिवारी 493/500 (98.6%) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: कैसे चेक करें रिजल्ट

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE सबसे पहले mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाएं। होमपेज पर जाकर MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
May 6, 2025 | 06:56 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: इस जिले ने किया था टॉप

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: बीते वर्ष एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किया गया था। कुल 8,27,563 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसेमें से 8,21,545 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। नरसिंहपुर जिले 80.51% सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था।
May 6, 2025 | 08:27 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

  • mpbse.nic.in
  • mpresults.nic.in
  • www.digilocker.gov.in
May 6, 2025 | 06:56 AM IST

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: आज इतने बजे जारी होगा रिजल्ट

MP Board Sarkari Result, एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश आज यानी 6 मई 2025 को शाम 5 बजे कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited