एजुकेशन

MP NEET UG Counselling Result 2025: एमपी नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आज होगा जारी, यह रहा चेक करने का तरीका

MP NEET UG Counselling Result 2025: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग की पहली राउंट सीट आवंटन लिस्ट आज यानी 18 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

MP NEET UG Counselling Result 2025: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग की पहली राउंट सीट आवंटन लिस्ट आज यानी 18 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी एमपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट 2025 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करव दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले एमपी नीट यूजी राउंट 1 सीट आवंटन लिस्ट 6 अगस्त को जारी किया जाना था।

MP NEET UG Counselling Result 2025 (Photo Credit: Canva)

एमपी नीट काउंसलिंग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, नए रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल में संशोदन के लिए 7 अगस्त से 11 अगस्त तक समय दिया गया था। वहीं, विभाग ने 12 अगस्त को रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की संशोधित राज्य मेरिट सूची जारी की। मध्य प्रदेश के मूल निवासी और नए रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपना विकल्प भरने और लॉक करने की अनुमति दी गई थी। अब आज नीट यूजी काउंसलिंग की पहली राउंड सीट आवंटन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

How to check MP NEET UG Counselling Result 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
  • फिर यूजी काउंसलिंग पेज पर जाएं और आवंटन लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 आवंटन लिस्ट पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप अपना सीट आवंटन रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
End Of Feed