एजुकेशन

आखिर कौन होते हैं Gen Z, नेपाल की सड़कों पर मचा रहे उत्पात, जानें इस पीढ़ी की पूरी A-B-C-D

Nepal Protest: नेपाल में हजारों युवा सरकार के फैसले के विरुद्ध सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच एक शब्द की खूब चर्चा है और वो है- Gen Z.. ये वो जनरेशन है, जिसने इतनी बड़ी संख्या में सरकार के फैसले को खुलेआम चुनौती देने की हिम्मत जुटाई है। ऐसे में चलिये समझते हैं कि जेनजी जनरेशन होती क्या है।
Gen Z

Gen Z

Gen Z Generation: नेपाल की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। सरकार ने अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया, तो हजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ये किसी राजनीतिक पार्टी या सत्ता पक्ष के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए नहीं बल्कि अपनी राय रखने और बदलाव की मांग और अपनी आजादी के लिये इकट्ठे हुए हैं। हालांकि इस बीच एक आवाज, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है, वो है Gen Z... जी हां! जेन जी... इस शब्द की चर्चा इसलिये भी ज्यादा है, क्योंकि जिस उम्र के युवा इस भीड़ का हिस्सा हैं, वो ज्यादातर इसी जनरेशन के हैं। ऐसे में चलिये समझते हैं कि ये Gen Z कौन हैं और क्यों इनकी चर्चा इतनी जोरों शोरों पर है।

आखिर कौन हैं ये Gen Z?

जेनजी जनरेशन, जिसे Gen Z या फिर Generation Z भी कहते हैं, वो ऐसे युवा हैं, जो साल 1997 से लेकर 2012 के बीच पैदा हुए हैं। यानी कि वो लोग जो 13 से लेकर 28 साल की उम्र के बीच हैं। उन्हें जेन जी कहा जाता है। ये वो पीढ़ी है, जो टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, सोशल मीडिया और डिजिटल युग के साथ बड़ी हुई है। उन्हें डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है क्योंकि ये टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं और इसकी मदद से ही दुनिया से जुड़े रहते हैं।

क्यों चर्चा में रहती है ये पीढ़ी?

ये युवा अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं। इन्हें नई-नई चीजें सीखने और शेयर करने में काफी मजा आता है। ये सिर्फ अपने लिये नहीं बल्कि पर्यावरण के लिये भी जागरूक रहते हैं। वे समानता, लैंगिक अधिकार और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों को लेकर भी काफी सजग हैं। ये अपने विचारों को खुलकर सबके सामने रखते हैं और किसी को भी चुनौती देने से डरते नहीं हैं। इन्हें बदलाव बेहद पसंद है। इस जनरेशन की सबसे खास बात ये है कि ये किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करते और सभी को समान मानते हैं।

कहां से हुई प्रदर्शन की शुरुआत?

अब बात करें नेपाल के हालातों की तो सरकार ने जब हाल ही में सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो Gen Z को एक बड़ा झटका लगा। उन्हें लगा कि उनकी आवाज दबाई जा रही है। इसी सोशल मीडिया की मदद से ये अपने विचार एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं, पढ़ते हैं और दोस्तों से जुड़े रहते हैं। ऐसे में अगर ऐसे किसी माध्यम को बैन कर दिया जाएगा, तो फिर ये कैसे रह पाएंगे। ये बैन उनसे उनकी आजादी को छीनने जैसा होगा। इसके बिना वो किसी तरह की चुनौती सरकार को भी नहीं दे पाएंगे और ना ही किसी भी सरकारी फैसले पर खुलकर बोल पाएंगे।

नेपाल में मचा बवाल

ऐसे में देखते ही देखते बैन की खबर सुनते ही सारे Gen Z इकट्ठे हुए और इन्होंने सरकार के सोशल मीडिया बैन करने वाले इस फैसले को खुली चुनौती दे डाली। ये सभी सड़क पर उतरे और इस तरह ये एक बड़ा मुद्दा बन गया। इस आंदोलन में पूरी तरह से देशभर के युवा शामिल हैं। इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज भी उठाई जा रही है। आजादी की रक्षा की बात भी कही जा रही है और साथ ही ट्रांसपेरेंसी की भी मांग की जा रही है। ये संघर्ष इस बात को साफ तौर पर दिखाता है कि जेन जी ना सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना जानता है बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने लिये लड़ भी सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited