एजुकेशन

Scholarship for Indian Students: न्यूजीलैंड विश्वविद्यालय ने भारतीय छात्रों के लिए 23 लाख रुपये की शुरू की छात्रवृत्ति

New Zealand University Launches Scholarship for Indian Students: न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय ने स्नातक छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत छात्रों को 15,000 NZD (लगभग 7.76 लाख रुपये) से लेकर 45,000 NZD (लगभग 23.4 लाख रुपये) तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
New Zealand University Launches Scholarship Worth Rs 23 Lakh For Indian Students

New Zealand University Launches Scholarship Worth Rs 23 Lakh For Indian Students

New Zealand University Launches Scholarship for Indian Students: न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय ने स्नातक छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत छात्रों को 15,000 NZD (लगभग 7.76 लाख रुपये) से लेकर 45,000 NZD (लगभग 23.4 लाख रुपये) तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें पहले वर्ष के लिए रेजिडेंशियल कॉलेज आवास भी शामिल है। यह कदम विशेष रूप से भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वर्तमान में न्यूजीलैंड में दाखिला लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में 11% भारतीय छात्र हैं और पिछले वर्ष कुल नामांकन में 34% की वृद्धि दर्ज की गई थी। केवल ओटागो विश्वविद्यालय में ही 2024 में भारतीय छात्रों की संख्या 45% बढ़ी।

भारत में ओटागो अनुभव स्टूडेंट आउटरीच

ओटागो विश्वविद्यालय ने OneStep Global के सहयोग से इस सितंबर में दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में अपना पहला ‘ओटागो एक्सपीरियंस स्टूडेंट आउटरीच’ आयोजित करने का ऐलान किया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और उनके अभिभावकों को सीधे विश्वविद्यालय के फैकल्टी से मिलने, स्वास्थ्य विज्ञान, बिजनेस, मानविकी और विज्ञान जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों को समझने तथा प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति और करियर अवसरों पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त करने का मौका देना है।

ओटागो विश्वविद्यालय के कुलपति और न्यूजीलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा: "यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है और बेहद उत्साहजनक है। यह हमारे शिक्षाविदों को छात्रों से आमने-सामने मिलने, अनुभव साझा करने और उनके अकादमिक सफर की दिशा तय करने में मदद करने का शानदार अवसर है। भारतीय शिक्षा साझेदारों के साथ हमारे लंबे और मजबूत संबंधों का यह रोडशो प्रमाण है।"

ओटागो ग्रेजुएट्स की करियर सफलता

ओटागो विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों की करियर सफलता दर बेहद मजबूत है। लगभग 95% छात्र स्नातक होने के छह महीनों के भीतर नौकरी हासिल कर लेते हैं और उनकी औसत वार्षिक आय 87,400 NZD (लगभग 45.44 लाख रुपये) होती है। ओटागो के पूर्व छात्र ANZ, Deloitte, Fonterra और ASB Bank जैसी शीर्ष कंपनियों में काम कर रहे हैं और कई ने व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा और सरकारी क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिकाएँ भी संभाली हैं।

अकादमिक उत्कृष्टता और छात्र अनुभव पर ध्यान

ओटागो विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान विभाग के अंतरराष्ट्रीय एसोसिएट डीन, एसोसिएट प्रोफेसर अनिरुद्ध चटर्जी ने कहा:"चाहे वह स्वास्थ्य विज्ञान हो, बिजनेस, मानविकी या प्राकृतिक विज्ञान – हमारा ध्यान हमेशा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और उत्कृष्ट छात्र अनुभव पर रहता है।"

OneStep Global के संस्थापक एवं निदेशक अरित्रा घोषाल ने जोड़ा: "भारतीय छात्र अब ऐसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की तलाश में हैं जो अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ लंबे समय के करियर अवसर भी प्रदान करें। ओटागो विश्वविद्यालय की वैश्विक रैंकिंग, व्यक्तिगत सहयोग और नई छात्रवृत्ति इसे एक अत्यंत आकर्षक विकल्प बनाते हैं।"

डुनेडिन में स्थित, ओटागो में 20,000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। यह न्यूजीलैंड का अग्रणी स्नातकोत्तर अनुसंधान विश्वविद्यालय (leading postgraduate research university) है और शैक्षिक प्रदर्शन, स्नातक परिणामों और शिक्षण उत्कृष्टता में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited