एजुकेशन

Punjab School Holiday Extended: स्कूली बच्चों की मौज, पंजाब में 8 सितंबर को खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, बढ़ गई छुट्टियां

Punjab School Holiday Extended: पंजाब के स्कूल और कॉलेज अब 8 सितंबर को खुलेंगे। इससे पहले सरकार ने 3 सितंबर तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित की थी, लेकिन अब इसे फिर से बढ़ा दिया गया है। अगर आप भी राज्य के स्कूलों में पढ़ने या पढ़ाने जाते हैं, तो पूरी खबर पढ़ें

FollowGoogleNewsIcon

Punjab School Holiday Extended: पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को सात सितंबर तक बंद रखने की घोषणा की। (Punjab School Closed News) इस संबंध में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की। (Punjab School Closed due to Rain) उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, पंजाब भर के सभी सरकारी/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय तथा पॉलिटेक्निक सात सितंबर, 2025 तक बंद रहेंगे।’’

पंजाब में 8 सितंबर को खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

बैंस ने कहा, ‘‘सभी से स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध है।’’ इससे पहले, सरकार ने तीन सितंबर तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी थीं।

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में उफान के कारण पंजाब में भारी बाढ़ आ गई है। पंजाब में बारिश ने राज्य में बाढ़ की स्थिति और भी बदतर कर दी है।

End Of Feed