एजुकेशन

Rajasthan Jail Prahari Result 2025: राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Sarkari Result: राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, एक बार जारी होने के बाद इन्हें rssb.rajasthan.gov.in पर से देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा, बता दें, रिजल्ट की घोषणा कल की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जानें अब Rajasthan Jail Prahari Result 2025 kab aayega
Rajasthan Jail Prahari Result 2025

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Sarkari Result: राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का परिणाम जल्द आ सकता है, एक बार जारी होने के बाद इन्हें rssb.rajasthan.gov.in पर से देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा, बता दें, रिजल्ट की घोषणा कल की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जानें अब Rajasthan Jail Prahari Result 2025 kab aayega

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) 29 अगस्त को जेल प्रहरी (वार्डर) परिणाम 2025 जारी करने वाला था, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर लिंक सक्रिय नहीं है। जेल प्रहरी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार परिणाम और मेरिट सूची भी डाउनलोड कर सकेंगे।

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 in Hindiराजस्थान जेल प्रहरी (वार्डर) परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य भर में 968 रिक्त पदों को भरा जाना है। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम 29 अगस्त को जारी किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उम्मीदवार अपने रोल नंबर तैयार रखें ताकि रिजल्ट आते ही अपने परिणाम को देख सकें।

संगठन- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)

पद का नाम- जेल प्रहरी या जेल वार्डर

विज्ञापन संख्या- 17/2024

परीक्षा तिथि- 12 अप्रैल 2025

परिणाम तिथि- 29 अगस्त 2025 (लेकिन जारी नहीं हुआ)

रिजल्ट वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Download

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Online देखने के लिए क्या करना होगा

  • आधिकारिक वेबसाइट - rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, लेटेस्ट न्यूज देखें और फिर 'Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Link' पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • अपना परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

RSSB जेल प्रहरी परिणाम 2025 के बाद क्या?

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अगले शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) दौर के लिए उपस्थित होना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited