Welcome!
Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…
Google
Email
School Holiday on 29 August 2025 Live : दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज कहां बंद है स्कूल, कहां रहेगी छुट्टी

ये भी पढ़ें: कौन हैं IAS सचिन शर्मा, जिन्होंने पहले प्रयास में पास की UPSC, अब उपमुख्यमंत्री की बेटी से करने जा रहे शादी
आज 29 अगस्त को यहां बंद रहेंगे स्कूल
जारी नई अधिसूचना के अनुसार, (School Closed due to Heavy Rain) जम्मू संभाग के स्कूल 30 अगस्त, 2025 तक बंद रहने का आदेश आया है। यह आदेश केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी आधिकारिक सूचना में लिखा है, "लगातार भारी बारिश और असुरक्षित परिस्थितियों के कारण, जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 30 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगे। जानें और किन राज्यों व शहरों के लिए School Holiday से जुड़ी खबर आई है।
Read More: बारिश का कहर! भारत के इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, देखें अपने स्कूल का अपडेट
School Holiday on 29 August 2025 Live - स्कूल बंद पर नोटिस
पंजाब के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ का संकट पैदा हो गया है, जिसके चलते अधिकारियों ने मंगलवार को कुछ जिलों में स्कूल बंद करने की घोषणा की थी, इस आदेश के अनुसार, यहां प्रभावित क्षेत्रों में 30 अगस्त तक के लिए स्कूल बंद हैं।Heavy Rain In Delhi Today Live - दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभराव
आज सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभराव देखा गया। संगम विहार नीम चौक रोड से ली गई तस्वीरों में जलभराव वाली सड़कों से वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं।School Holiday on 29 August 2025 Live: यात्रियों के लिए यात्रा सलाह
दिल्ली हवाई अड्डे और इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग सलाह जारी की है, जिसमें यात्रियों से यात्रा की योजना पहले से बनाने को कहा गया है। जल्द ही स्कूल को लेकर भी नोटिस आ सकती है।School Holiday on 29 August 2025 Live - दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जो बाद में और तेज होती गई। भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि अभी स्कूल बंद पर नोटिस नहीं आया है, उम्मीदवार जल्द ही सूचना पा सकते हैं।School Holiday on 29 August 2025 Live - क्या मुंबई में स्कूल बंद रहेंगे
मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे आज मुंबई के आजाद मैदान में धरना देंगे और सरकार से ओबीसी श्रेणी के तहत मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग करेंगे। इस वजह से, छात्रों और अभिभावकों को चिंता है कि क्या शहर में स्कूल बंद रहेंगे? बता दें, अभी इससे जुड़ा कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।School Holiday on 29 August 2025 Live - आज दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी
IMD यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों मेंं आज दिनभर बारिश का माहौल देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी स्कूल बंद पर कोई नोटिस नहीं आया हैSchool Holiday on 29 August 2025 Live - पंजाब के किन शहरों में है जलभराव का संकट
पंजाब में कई जिले बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं, जहां जलभराव और खेतों के जलमग्न होने की खबरें हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, जालंधर, रूपनगर, तरनतारन, संगरूर, मानसा, बठिंडा और लुधियाना शामिल हैं।School Holiday on 29 August 2025 Live - पंजाब और जम्मू के अलावा कहां बंद हैं स्कूल
कर्नाटक सरकार मौसम की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है क्योंकि कई जिलों में भारी बारिश जारी है। 30 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित करने की खबर जा की जा सकती है, लेकिन अभी ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। लेटेस्ट अपडेट पर हम नजर रखे हुए हैं, जैसे ही कोई सूचना आएगी सबसे पहले आप इस पेज से जान सकेंगे।School Holiday on 29 August 2025 Live - भारी बारिश से बाढ़ का स्थिति, जानें कहां बंद रहेंगे स्कूल
पंजाब सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ के खतरे के कारण 27 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।School Holiday on 29 August 2025 Live - राजस्थान: जोधपुर में आज स्कूल बंद?
जोधपुर में भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए, जिला प्रशासन ने गुरुवार को स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार देर रात आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34 के तहत यह आदेश जारी किया थाSchool Holiday on 29 August 2025 Live- आज 29 और कल 30 को भी बंद रहेंगे इस जगह के स्कूल
जम्मू और कश्मीर सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ के बाद छात्रों, शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जम्मू क्षेत्र के सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।School Holiday on 29 August 2025 Live - जम्मू के स्कूल आज बंद
आधिकारिक आदेश में कहा गया है, "छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।"School Holiday on 29 August 2025 Live - राजस्थान में भारी बारिश, क्या आज स्कूल बंद रहेंगे?
जोधपुर में भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए, जिला प्रशासन ने गुरुवार को स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन ये अधिसूचना 29 अगस्त के लिए नहीं थी। स्कूल बंद से जुड़ी सूचना के लिए इस पेज पर बने रहे।School Holiday on 29 August 2025 Live - भारी वर्षा की वजह से यहां चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
स्कूल शिक्षा निदेशक डॉ. नसीम जावेद चौधरी ने गुरुवार 28 अगस्त को एक आदेश जारी कर सभी संस्थानों के प्रमुखों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की व्यवहार्यता का आकलन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी उपयुक्त बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए विशेष रूप से कक्षाएं संचालित की जानी चाहिए।School Holiday on 29 August 2025 Live - 30 अगस्त तक इस राज्य के स्कूल रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री का आदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि राज्य में स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में भी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।School Holiday on 29 August 2025 Live - स्कूल में फंसे 381 छात्रों और 70 शिक्षकों को बचाया गया
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीमों ने दबुरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 381 छात्रों और 70 शिक्षकों के लिए बचाव अभियान चलाया, जो स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में बाढ़ के कारण फंसे हुए थे। ये एरिया पंजाब में आता है, जहां प्रभावित इलाकों में 30 अगस्त तक के लिए स्कूल बंद हैं।School Holiday on 29 August 2025 Live - राजस्थान में स्कूल बंद या ओपन?
राजस्थान में इस साल असाधारण रूप से भारी मानसून रहा है, जहां अब तक 528.60 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत से 53.33 प्रतिशत अधिक है। लेकिन 29 अगस्त को स्कूल बंद है या नहीं, इस पर कोई सूचना नहीं आई है।School Holiday on 29 August 2025 Live - इस साल कितनी हुई है बारिश
इस वर्ष उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 1 जून को मानसून शुरू होने के बाद से सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है, तथा मौसम मॉडल बताते हैं कि भारी और व्यापक वर्षा इस महीने में भी जारी रहने की संभावना है।School Holiday on 29 August 2025 Live - कब तक बिगड़ा रह सकता है मौसम
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में कम से कम 4 सितंबर तक सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।School Holiday on 29 August 2025 Live - जानें कहां कहां भारी बारिश की वजह से स्कूल जानें में है दिक्कत
भारी वर्षा ने जम्मू, पंजाब के पठानकोट जिले, उत्तराखंड के चमोली जिले और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों सहित कई क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप विनाशकारी बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।School Holiday on 29 August 2025 Live - जोधपुर में स्कूल और कॉलेज रहे बंद
जोधपुर में भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए, जिला प्रशासन ने गुरुवार को स्कूल और कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए अवकाश रखा, अब देखना ये है कि 29 अगस्त को जोधपुर में स्कूल बंद की सूचना पर अपडेट आता है या नहींSchool Closed News Live - 29 अगस्त को स्कूल बंद का आया नोटिस
भारी वर्षा की वजह से जम्मू संभाग के स्कूलों को 30 अगस्त, 2025 तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह आदेश केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल दोनों को मानना होगा।School Closed News Live - यहां भी 30 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते, पंजाब सरकार कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज इस शनिवार, 30 अगस्त तक बंद रखने का आह्वान किया है।UP PET Answer Key 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है यूपी पीईटी परीक्षा की आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
Chandra Grahan GK Quiz: क्या सच में चंद्रग्रहण देखने से आंखे हो जाती हैं खराब? जानें क्या कहता है इसका साइंस
World Literacy Day 2025: टेक्नोलॉजी के युग में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल, कैसे डिजिटल बनेगा इंडिया?
World Literacy Day: अब साक्षरता का मतलब सिर्फ 'क', 'ख', 'ग' नहीं! जानें विश्व साक्षरता दिवस का इतिहास और महत्व
HTET Results 2025: कब आएगा हरियाणा टीईटी का रिजल्ट? कुछ उम्मीदवार नहीं देख सकेंगे परिणाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited