SSC CGL 2025: नया पैटर्न-तगड़ी सिक्योरिटी, 20 हजार पदों के लिये 28 लाख उम्मीदवार, जानें इस बार क्या-क्या बदला?

SSC CGL (PTI Photo)
SSC SGL 2025 Exam Date, Time, Pattern, Syllabus in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की बहुप्रतीक्षित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 अब 12 सितंबर से देशभर में आयोजित होने जा रही है। ये परीक्षा पहले 13 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों और कैंडिडेट्स की शिकायतों के चलते इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। अब आयोग ने पूरी तैयारी के साथ एग्जाम को दोबारा शेड्यूल कर दिया है। साथ ही इस बार ये परीक्षा आयोग के लिये बड़ी चुनौती होने जा रही है। ऐसे में इस परीक्षा में काफी तरह के बदलाव इस बार किए गए हैं।
20,000 पदों के लिये 28 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
इस बार SSC CGL 2025 के तहत अलग-अलग सरकारी विभागों में करीब 20,000 पदों को भरा जाएगा। इस एग्जाम के लिये देशभर से 28 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। ऐसे में ये एग्जाम आयोग के लिये भी अपने आप भी बड़ी चुनौती बन गया है।
इस बार SSC CGL में क्या बदला?
इस साल CGL परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका मकसद एग्जाम प्रोसेस को ट्रांसपेरेंट और तकनीकी रूप से मजबूत बनाना है। सबसे पहले तो इस बात की पूरी कोशिश की गई है कि उम्मीदवारों को उनके घरों के पास ही एग्जाम सेंटर्स मिलें। बता दें कि पिछले शेड्यूल में कई केंडिडेट्स को 400-500 किलोमीटर दूर सेंटर मिले थे, जिसका काफी विरोध भी हुआ था।
बेहतर मैनेजमेंट के साथ होगी परीक्षा
पिछली बार शेड्यूल हुए एग्जाम में बार-बार तकनीकी खामियां आ रही थीं, जिनमें सिस्टम क्रैश, इंटरनेट फेलियर जैसे मुद्दे शामिल थे। ऐसे में इन परेशानियों से निपटने के लिये आयोग ने एग्जाम सेंटर्स की टेक्निकल ऑडिटिंग करवाई है। साथ ही पेपर लीक और क्वेश्चन पेपर की खामियों को रोकने के लिये इंडीपेंडेंट एजेंसियों को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा आधार वेरिफिकेशन में होने वाली देरी को कम करने के लिये भी बेहतर टेकनीकी उपाय अपनाए गए हैं।
कैसा रहेगा एग्जाम पैटर्न?
इस बार एग्जाम पैटर्न कंप्यूटर बेस्ड रहेगा, जिसमें कि कुल 100 सवाल होंगे। ये सभी सवाल 200 अंकों के होंगे। इसमें कुल मिलाकर चार सेक्शन होंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन। हर एक सेक्शन से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे और एग्जाम का वक्त 1 घंटे का रहेगा।
कैसे चेक करें एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी?
उम्मीदवार अपने एग्जामिनेशन सिटी की जानकारी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगइन करके ले सकते हैं। एडमिट कार्ड एग्जाम से 2-3 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
एक ही शिफ्ट में हो सकती है फाइनल परीक्षा
आयोग का ये भी कहना है कि इस बार Tier-1 परीक्षा तो मल्टीपल शिफ्ट्स में होगी, लेकिन फाइनल सिलेक्शन के लिए होने वाले एग्जाम को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि सभी को बराबर मौका मिल सके।
आयोग की विश्वसनीयता की अग्निपरीक्षा
इस बार एसएससी सीजेएल परीक्षा में जो सुधार किए जा रहे हैं, सबसे पहले इनका प्रयोग आयोग ने स्टेनोग्राफर और हिंदी ट्रांसलेटर के एग्जाम्स में किया था, जो हाल में हुए थे। ये परीक्षाएं बिना किसी तकनीकी खामियों के सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। अब इसी मॉडल को SSC CGL एग्जाम में भी लागू किया जा रहा है।
SSC CGL 2025 इस बार सिर्फ एक प्रतियोगी परीक्षा नहीं, बल्कि आयोग की विश्वसनीयता की अग्नि परीक्षा बन चुकी है। नई तकनीक, कड़े सुरक्षा मानक और उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई तैयारियाँ इसे पहले से कहीं ज़्यादा व्यवस्थित और पारदर्शी बना सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर एजुकेशन जर्नलिस्ट कार्यरत कुसुम भट्ट शिक्षा जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल पर पैनी नजर रखती हैं। वे पिछले 5 सालों से...और देखें

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

RRB Group D Admit Card and City Slip: आरआरबी ग्रुप-D एग्जाम 17 नवंबर से, जानें कब जारी होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

RPSC Jobs 2025: विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से

UPSSSC PET Answer Key 2025: जारी हो गई यूपी पीईटी परीक्षा आंसर की, upsssc.gov.in से देखें Direct Link

UPSC Geo-Scientist 2025: यूपीएससी ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा के लिए जारी किया साक्षात्कार कार्यक्रम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited