एजुकेशन

SSC CHT Final Result 2024: जारी हुआ एसएससी सीएचटी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका

SSC CHT Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांस्लेटर (CHT) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

SSC CHT Final Result 2024: एसएससी सीएचटी परीक्षा में शामिल युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांस्लेटर (CHT) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एसएससी सीएचटी फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHT Final Result 2025 OUT (Photo Credit: Canva)

एसएससी सीएचटी पेपर 1 का रिजल्ट 14 फरवरी को जारी किया गया था, जिसमें कुल 2146 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। वहीं, एसएससी सीएचटी पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 29 मार्च को किया गया था। पेपर 2 में शामिल हुए अभ्यर्थियों से 9 जून से 14 जून तक ऑनलाइन ऑप्शन कम प्रिफरेंस ली गई थी। जबकि, अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 272 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सभी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

How to check SSC CHT Final Result 2024

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर सीएचटी फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ में नाम व रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
End Of Feed