एजुकेशन

'टीचर बनना है तो TET पास करना जरूरी...', शिक्षकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

TET अनिवार्य करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा असर डालेगा। अब नियुक्ति और प्रमोशन चाहने वाले हर शिक्षक को टीईटी पास करना ही होगा, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
1001701629.jpg

1001701629.jpg

TET Exam: सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में आज साफ़ किया कि टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना सभी नए शिक्षकों और पहले से नौकरी कर रहे उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा, जो प्रमोशन चाहते हैं। कोर्ट ने साफ कहा कि अगर कोई शिक्षक नई नौकरी या फिर प्रमोशन चाहता है तो टीईटी पास किए बिना उसका कोई भी दावा सही नहीं माना जाएगा।

पांच साल से कम सेवा वाले शिक्षकों को राहत

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने कहा कि जिन शिक्षकों की नौकरी पांच साल से कम बची है, उन्हें टीईटी पास करने की आवश्यकता नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला संविधान के अनुच्छेद 142 से मिली शक्तियों के तहत दिया है। ऐसे शिक्षक रिटायरमेंट तक नौकरी पर बने रह सकते हैं। हालांकि, अगर ऐसे शिक्षक प्रमोशन लेना चाहते हैं तो उनके लिए टीईटी पास करना अनिवार्य होगा।

पुराने शिक्षकों को दो साल की मोहलत

कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि जो शिक्षक शिक्षा का अधिकार कानून (2009) लागू होने से पहले नियुक्त हुए हैं और जिनके पास पांच साल से ज़्यादा सेवा शेष है, उन्हें दो साल के अंदर टीईटी पास करना ही होगा। यदि वे ऐसा नहीं कर पाए, तो उन्हें नौकरी से इस्तीफा देना पड़ेगा। ऐसे शिक्षकों को केवल टर्मिनल बेनिफिट्स ही मिलेंगे।

अल्पसंख्यक दर्जे वाले शैक्षणिक संस्थानों पर फिलहाल लागू नहीं होगा ये आदेश

अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षा संस्थानों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी के लिए ये आदेश उन पर लागू नहीं होगा। कोर्ट ने कहा कि आरटीई एक्ट अल्पसंख्यक स्कूलों पर लागू होता है या नहीं? फिलहाल यह कानूनी सवाल सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच के पास लंबित है। जब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं आता है, तब तक अल्पसंख्यक संस्थानों के शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited