एजुकेशन

UNIRAJ Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने B.Ed पार्ट-1 और पार्ट-2 के नतीजे किए जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

University of Rajasthan ने B.Ed पार्ट-1 और पार्ट-2 के रिजल्ट आउट कर दिये हैं। आप अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
UNIRAJ Result 2025

UNIRAJ Result 2025 (PTI Image)

UNIRAJ Result 2025 Declared: राजस्थान विश्वविद्यालय (University of Rajasthan) ने बी.एड (B.Ed) पार्ट-1 और पार्ट-2 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। ये रिजल्ट उन सभी छात्रों के लिए बेहद जरूरी है, जिन्होंने सालभर कड़ी मेहनत के बाद एग्जाम दिये थे।

फिलहाल ट्रैफिक बढ़ने के चलते रिजल्ट वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है कुछ समय बाद फिर कोशिश करें।

कौन-कौन से रिजल्ट हुए जारी?

  • B.Ed Part-I Result 2025
  • B.Ed Part-II Result 2025

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने M.A / M.Sc, B.Com और MBA जैसे अन्य कोर्सेस के रिजल्ट भी इस हफ्ते आउट किये हैं।

कब हुए थे एग्जाम?

B.Ed पार्ट-1 परीक्षा 2 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक हुई थी। वहीं B.Ed पार्ट-2 एग्जाम 4 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक शाम 3:00 बजे से 5:00 या 6:00 बजे तक कराए गए थे।

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट ?

सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं।

अपने कोर्स (जैसे B.Ed Part-I या Part-II) के लिंक पर क्लिक करें।

अब जो भी जानकारी मांगी गई है (जैसे रोल नंबर) उसे फिल करें।

सबमिट बटन दबाएं।

स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।

उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

डायरेक्ट लिंक के लिये क्या करें?

🔹 B.Ed Part-I रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

🔹 B.Ed Part-II रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

ध्यान दें कि अगर साइट धीरे चल रही हो या ओपन न हो रही हो, तो थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें। ज्यादा जानकारी या किसी दिक्कत के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुसुम भट्ट author

    टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर एजुकेशन जर्नलिस्ट कार्यरत कुसुम भट्ट शिक्षा जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल पर पैनी नजर रखती हैं। वे पिछले 5 सालों से...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited