एजुकेशन

UP Board 10th 12th Toppers Prize: एक लाख रुपये, लैपटॉप और बहुत कुछ, जानें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं टॉपर्स को मिलेगा कितना ईनाम

UP Board 10th 12th Toppers Prize: यूपी बोर्ड रिजल्ट हर साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाता है। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाती है। बता दें कि इस साल भी टॉपर्स को ईनाम दिया जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

UP Board 10th 12th Toppers Prize: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल (UP Board 10th 12th Result 2025) के बाद जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UP Board Toppers Prize

UPMSP UP Board Toppers Prize: टॉपर्स पर बरसेगा पैसा

यूपी बोर्ड रिजल्ट हर साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाता है। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाती है। बता दें कि इस साल भी टॉपर्स को ईनाम दिया जाएगा। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। हालांकि, यह पुरस्कार राशि फिक्स नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट को 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। वहीं, जिलास्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट को 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

UP Board 10th 12th Result 2025: सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में घोषित किया जाएगा। बता दें कि ये यह सूचना पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख उचित समय पर जारी कर दी जाएगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए केवल बोर्ड की वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

End Of Feed