एजुकेशन

UP Board Compartment Result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, upmsp.edu.in पर ऐसे करें चेक

UP Board Compartment Result 2025: यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन आज यानी 26 जुलाई 2025 को किया गया। ​​यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 46,391 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, कुल 2881 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे।

FollowGoogleNewsIcon

UP Board Compartment Result 2025: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन आज यानी 26 जुलाई 2025 को किया गया। यूपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक राज्य के 91 केंद्रों पर हुई।

UP Board Compartment Result 2025 (Photo Credit: Canva)

यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 46,391 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, कुल 2881 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। नोटिस के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 20,768 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से कुल 19,150 परीक्षा में शामिल हुए और 1618 अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 25,623 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। जबकि, 24360 परीक्षा में शामिल हुए और 1233 अनुपस्थि रहे। अब सभी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

How to download UP Board Compartment Result 2025

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
End Of Feed