एजुकेशन

UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस में एसआई के 4543 पदों पर भर्ती, www.upprpb.in पर जल्द करें आवेदन

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 12 अगस्त 2025 को सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया था। यूपी पुलिस भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट www.upprpb.in पर नोटिफिकेशन चेक करके आवेदन कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 12 अगस्त 2025 को सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया था। यूपी पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेशन 2025 के मुताबिक, कुल 4543 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। यूपी पुलिस भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट www.upprpb.in पर नोटिफिकेशन चेक करके आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ये नियुक्तियां सिविल पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन और प्लेटून कमांडर (PAC/फायर सर्विस) जैसे कैडर में की जाएंगी। यूपी पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेशन 2025 में पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया तक, सभी जरूरी जानकारी दी गई है।

UP Police SI Recruitment 2025

यूपी पुलिस एसआई शैक्षिक योग्यता

यूपी पुलिस में एसआई के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री होना जरूरी है। जान लें कि स्नातक की डिग्री नहीं होने पर मार्कशीट/प्रोविजनल डिग्री मान्य है, लेकिन फाइनल वेरिफिकेशन के समय असली डिग्री लाना अनिवार्य होगा।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती शारीरिक मानक

पुरुष (Gen/OBC/SC): कद – 168 सेमी, छाती – 79 सेमी (बिना फुलाए), 84 सेमी (फुलाने पर)

End Of Feed