एजुकेशन

UPSSSC PET 2025: कल से है उत्तर प्रदेश में पीईट की परीक्षा, भूल कर भी न करें ये गलती, एक बार जरूर पढ़ें

UPSSSC PET 2025 परीक्षा को लेकर राज्य भर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहता है। अगर आप भी ग्रुप भी और ग्रुप सी की नौकरी के लिए पीटी परीक्षा पास करने की सोच रहे हैं तो परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूरी नियम जान लीजिए।
UPSSSC PET 2025 Exam Guidelines Last Minute imp Tips

UPSSSC PET 2025

UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बहुचर्चित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन इस बार 6 और 7 सितंबर को किया जा रहा है। इस परीक्षा को लेकर राज्य भर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहता है। अगर आप भी ग्रुप भी और ग्रुप सी की नौकरी के लिए पीटी परीक्षा पास करने की सोच रहे हैं तो परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूरी नियम जान लीजिए।

आपको पता ही होगा कि इस बार UPSSSC PET 2025 परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ 25 लाख से ज्यादा उम्मीद आवेदन किया है। ऐसे में प्रतियोगिता बहुत ज्यादा होने वाली है और आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है।

अगर किसी भी वजह से डॉक्यूमेंटेशन में गड़बड़ी हुई या परीक्षा हॉल में देर से आए तो जोखिम है कि आपको दोबारा यानी अगले साल इस परीक्षा में बैठने का मौका मिले।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 तक चलेगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड और एक वैध आईडी साथ लेकर आए और परीक्षा हॉल में काम से कम एक घंटा पहले पहुंचे।

चलिए जानते हैं परीक्षा हॉल में क्या ले जाना जरूरी है

  • एडमिट कार्ड
  • वैध फोटो आईडी (आधार, पैन, वोटर आईडी आदि)
  • बिना इन दस्तावेजों के एंट्री नहीं मिलेगी।

UPSSSC PET 2025 परीक्षा के बारे में

पेपर पैटर्न के अनुसार, आंसर करें। PET में 100 सवाल होंगे, पूरा पेपर 100 अंकों का होगा। हर गलत जवाब पर -0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए संभलकर जिसका आंसर सटीकता से आता है, उसी के लिए प्रयास करें।

गौरतलब है कि ये परीक्षा राज्य की बड़ी सरकारी भर्तियों का गेटवे है। यदि आप ग्रुप B और ग्रुप C की विभिन्न भर्तियों के लिए पात्र बनना चाहते हैं, तो इसे पास करना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited