इलेक्शन

Bihar Voter List: बिहार वोटर लिस्ट में 6,60,67,208 मतदाता दर्ज, शेष 11.82% वोटरों के लिए अंतिम 11 दिन अहम

Bihar Voter List: बिहार में मतदाता सूची की पारदर्शिता और सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और सभी का नाम समय पर मतदाता सूची में दर्ज हो। अंतिम तिथि नजदीक आते ही अब सभी की नजरें शेष बचे 11.82% वोटरों पर हैं — जिनकी सक्रियता ही इस पुनरीक्षण को पूर्णता देगी।
Bihar Voter List

बिहार में वोटर लिस्ट करेक्शन अब अंतिम चरण में (फाइल फोटो- PTI

Bihar Voter List: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान अब अंतिम चरण में है। राज्य के कुल 7.89 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 6.60 करोड़ (यानी 83.66%) वोटर अपने गणना फॉर्म (Enumeration Forms - EF) जमा कर चुके हैं। अंतिम तिथि को अब मात्र 11 दिन शेष हैं और शेष 11.82 प्रतिशत मतदाताओं को फॉर्म जमा करने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Explained: राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति कैसे करते हैं सदस्यों को मनोनीत, क्या है शक्तियां

1.59% मतदाता मृत

चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार, अब तक प्राप्त आंकड़ों से यह पता चला है कि 1.59% मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 2.2% स्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं। 0.73% मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मिले हैं। बावजूद इसके, 88.18% मतदाताओं की स्थिति अब तक स्पष्ट हो चुकी है — जिनमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने फॉर्म जमा कर दिया है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जिन्होंने अपना स्थान स्थायी रूप से बदल लिया है।

घर-घर जाकर कलेक्ट कर रहे फॉर्म

बचे हुए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग कई स्तरों पर कार्य कर रहा है। राज्य भर में लगभग 1 लाख बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) एक बार फिर से घर-घर जाकर संपर्क साधने के लिए तीसरे दौर के दौरे पर निकलने वाले हैं। इसके अलावा, सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों के अंतर्गत आने वाले 5,683 वार्डों में विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जो मतदाता अस्थायी रूप से राज्य से बाहर हैं, उनके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन, टेलीफोनिक संपर्क और डिजिटल माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि वे समय रहते अपना ईएफ फॉर्म भर सकें और उनका नाम 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Electoral Roll) में शामिल किया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited