इलेक्शन

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

इस पूरे फैसले की अहमियत बिहार की सामाजिक-आर्थिक हकीकत से और बढ़ जाती है। राज्य में 34% परिवार महीने में 6 हजार रुपए से भी कम पर गुजारा करते हैं। लगभग 31% आबादी मिडिल क्लास से आती है।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच केंद्र सरकार ने महंगाई के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाया है। जीएसटी काउंसिल के फैसले के तहत 22 सितंबर से खाने-पीने का सामान, दवा, हेल्थ इंश्योरेंस और घर बनाने की सामग्री पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया जाएगा। पहली नजर में यह सुधार सीधे तौर पर गरीब और मिडिल क्लास के लिए राहत का पैगाम है। लेकिन सवाल यह भी है—क्या यह आर्थिक सुधार है या चुनावी रणनीति?

पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो- PTI)

बीजेपी की रणनीति – राहत को वोट में बदलने का प्रयास

बीजेपी ने इस फैसले को महज नीतिगत बदलाव तक सीमित नहीं रखा। सोशल मीडिया पर सस्ती होने वाली चीज़ों की लिस्ट वायरल की जा रही है। नेताओं को हिदायत दी गई है कि हर रैली और भाषण में इसका ज़िक्र हो। साफ है, पार्टी इसे बिहार के चुनावी मैदान में महंगाई के मुद्दे का जवाब बनाने जा रही है।

End Of Feed