इलेक्शन

पहले चरण में हुई 62.37 फीसदी वोटिंग, 2019 में हुआ था 69.43 प्रतिशत मतदान, जानिए बड़ी बातें

भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्ष इंडिया गठबंधन पासा पलटने की उम्मीद कर रहा है।
Voting in phase 1

पहले चरण का मतदान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल और मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा की सूचना मिली। बाकी हिस्सों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत आंकड़े से गिर गया। पहले चरण में तमिलनाडु की सभी सीटों पर मतदान हुआ और बीजेपी को यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

बंगाल और मणिपुर में छिटपुट हिंसा

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा समर्थकों पर कूचबिहार जिले के सीतलकुची में अराजकता पैदा करने और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई करने और मतदाताओं को धमकी देने का आरोप लगाया। इस बीच, मणिपुर में थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की और इरोइसेम्बा मतदान केंद्र पर भी हिंसा की सूचना मिली। इसके बावजूद, मतदान समाप्त होने पर मणिपुर (68.62%) और बंगाल (77.57%) में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक था।

भाजपा को दक्षिण से उम्मीदें

भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्ष इंडिया गठबंधन पासा पलटने की उम्मीद कर रहा है। पहले चरण में तमिलनाडु एकमात्र राज्य रहा जहां सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। भाजपा दक्षिणी राज्य में बेहतर मतदान की उम्मीद कर रही है जहां पीएम मोदी ने बड़े पैमाने पर प्रचार किया है।

कुल 62.37 फीसदी मतदान

रात 9 बजे तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मतदान 62.37 प्रतिशत दर्ज किया गया। त्रिपुरा में सबसे अधिक 80.17 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कम है, जब 69.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

असम की पांच सीट के लिए करीब 72 प्रतिशत मतदानअसम की पांच लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में मतदान करने की पात्र कुल 86.48 लाख मतदाताओं में से 72 प्रतिशत ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 42,82,887 पुरुषों, 43,64,859 महिलाओं और 123 ट्रांसजेंडर सहित 86,47,869 मतदाता इस चरण में मतदान करने के लिए पंजीकृत थे। इनमें से लगभग 72.1 प्रतिशत मतदाताओं ने डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर और काजीरंगा सीट से चुनाव लड़े रहे 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले मत को ईवीएम में बंद कर दिया।

बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच 67 फीसदी से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को 67.56 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। क्षेत्र में ‘अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल)’ का गोला दुर्घटनावश फट जाने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की मौत भी हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि बस्तर निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और क्षेत्र से माओवादी हिंसा की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अबतक 67.56 प्रतिशत का मतदान दर्ज किया गया है, लेकिन यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई बूथ से अंतिम डेटा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

अंडमान में 63.9 प्रतिशत मतदान

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को केंद्रशाासित प्रदेश में पंजीकृत कुल 3,15,148 मतदाताओं में से 63.9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बी एस जगलान ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 58 प्रतिशत मतदान

पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान में 12 लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीट पर मतदान प्रतिशत 63.71 रहा था।

अरुणाचल प्रदेश में करीब 66 प्रतिशत मतदान

अरुणाचल प्रदेश में राज्य विधानसभा की 50 सीट के लिए कराए गए मतदान में 8.92 लाख मतदाताओं में से 65.79 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि कुछ जिलों से छिटपुट हिंसा और ईवीएम छीनने की कोशिश की खबरें मिली हैं, जिनमें 42 लोग घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य की दो लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत थोड़ा अधिक यानी 67.13 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत में अंतर की वजह 10 विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने और वहां मतदान नहीं कराए जाने की वजह से है।

2019 में एनडीए ने जीती थीं 41 सीटें

जिन 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, उनमें एनडीए ने 2019 के चुनावों में 41 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए ब्लॉक 45 निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुआ था। हालांकि, इस बार परिसीमन प्रक्रिया के तहत इनमें से छह सीटों का पुनर्निर्धारण किया गया है।

4 जून को नतीजे

कुल मिलाकर, चुनाव आयोग ने 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया था। सात चरणों का चुनाव 4 जून को संपन्न होगा, जब नतीजे घोषित किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited