Video: खाली कुर्सियां देख ऐसी नाराज हुईं JDU सांसद लवली आनंद, बिना भाषण दिए गईं लौट

खाली कुर्सियां देखकर भड़कीं लवली आनंद
रोहतास जिले के नोखा में शनिवार को आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनंद मंच पर अपना संबोधन देने आईं, लेकिन सामने खाली कुर्सियां देखकर गंभीर नाराजगी जाहिर की और बिना भाषण दिए ही मंच छोड़कर लौट गईं।
खाली कुर्सियां देखकर भड़कीं लवली आनंद
कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ था और इसका समापन करीब 4 बजे के आसपास हुआ। इस लंबे अंतराल के दौरान कई वक्ताओं ने मंच से अपने विचार रखे। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सांसद लवली आनंद को बतौर मुख्य अतिथि अंत में संबोधन देना था, लेकिन जैसे ही वह बोलने मंच पर आईं, उन्होंने देखा कि कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए रखी गई ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी थीं। दरअसल, कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही आयोजन स्थल के एक छोर पर कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में लोग भाषण छोड़कर खाने की ओर चले गए। यह दृश्य देखकर लवली आनंद मंच पर ही आयोजन की अव्यवस्था पर नाराज हो गईं और उन्होंने कार्यकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाई।
क्या बोलीं जदयू सांसद
उन्होंने कहा कि वह कई जरूरी कार्यक्रम छोड़कर यहां पहुंची थीं, लेकिन इस तरह की बेहतर योजना और समन्वय के अभाव ने पूरी बैठक की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी वह नोखा में कई बड़ी सभाओं को संबोधित कर चुकी हैं, लेकिन ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी। हालांकि, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब मीडिया ने उनसे इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और यह सिर्फ एक आयोजन से जुड़ी समस्या थी, जिसका भविष्य में समाधान किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited