इलेक्शन

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इसको लेकर उन्होंने बड़ा संकेत दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव लड़ने की दो ही जगहें सार्थक हैं-जन्मभूमि और कर्मभूमि।

FollowGoogleNewsIcon

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने संकेत दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में करगहर (रोहतास) या राघोपुर (वैशाली) से मैदान में उतर सकते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव लड़ने की दो ही जगहें सार्थक हैं-जन्मभूमि और कर्मभूमि। जन्मभूमि के आधार पर करगहर और कर्मभूमि के आधार पर राघोपुर उनकी पसंद हो सकते हैं।

प्रशांत किशोर ने दिया करगहर या राघोपुर से चुनाव लड़ने का संकेत (फोटो : PTI)

Prashant Kishor ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो तेजस्वी यादव के विरुद्ध ही, अन्यथा दूसरी जगह से लड़ने का कोई मतलब नहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार परदे के पीछे की राजनीति करते हैं और अगर कुमार खुद चुनाव मैदान में होते तो वह भी उनके विरुद्ध उतरते।

End Of Feed