एंटरटेनमेंट

Anupama Latest Spoiler: अनुपमा पर होगा जानलेवा हमला, रेप की मिलेगी धमकी! क्या गुंडों से डर जाएगी अनुपमा?

Anupama Latest Spoiler Alert Episode 28 November 2022: स्टार प्लस के शो अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आज 28 नवंबर 2022 के एपिसोड में अनुपमा पर एक बड़ा हमला होने वाला है। अनुपमा को रेप की धमकियां भी मिलने वाली हैं। क्या धमकियों से डरकर अनुपमा केस वापस ले लेगी?

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • अनुपमा पर होने वाला है जानलेवा हमला।
  • गुंडे अनुपमा को रेप की धमकियां देंगे।
  • अनुपमा को डराने के लिए गुंडे तमाम कोशिशें करेंगे।

Anupama Latest Spoiler Alert Episode 28 November 2022: टीवी के नंबर वन सीरियल अनुपमा (Anupama) में आज 28 नवंबर 2022 के एपिसोड में मनोरंजन का डोज हाई मिलने वाला है। बा और वनराज के लाख समझाने के बावजूद भी अनुपमा (Anupama Latest Spoiler) उन गुंडों के खिलाफ केस वापस ना लेने के फैसले पर ही अड़ी रहती है। तमाम धमकियों के बावजूद अनुपमा बिना डरे उन गुंडों को बस सजा दिलवाना चाहती है। हालांकि आज के एपिसोड में अनुसार को इसका बड़ा अंजाम भुगतने पड़ेगा। डिंपी के बाद अब अनुपमा को भी रेप की धमकियां मिलने वाली हैं, अब देखने वाली बात यह है कि क्या अनुपमा इन धमकियों से डर कर केस वापस ले लेगी?

Anupama Latest Spoiler 28 November 2022

अनुपमा पर होगा जानलेवा हमला

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने फैसले पर टिकी रहेगी और उन गुंडो के खिलाफ केस वापस नहीं लेगी, लेकिन इसके बाद पर किसी काम से मार्केट जाएगी, जिसके बाद रास्ते में ही उसकी गाड़ी खराब हो जाएगी। जिसके बाद वह एक ऑटो लेती है, लेकिन तब ही गुंडों की एंट्री हो जाती है। कुछ गुंडे अनुपमा को परेशान करते हैं, उनके बास खींचने लगेंगे और यहां तक की अनुपमा की साड़ी भी खींचते हैं। इसके साथ ही वह उसे रेप की धमकियां भी देते है।

क्या केस वापस ले लेगी अनुपमा?

इसके बाद अब देखने वाली बात है कि क्या अनुपमा गुंडो से डरकर केस वापस ले लेगी। लेटेस्ट एपिसोड में बा और वनराज, अनुपमा को काफी समझाते हैं कि उसे इन खतरनाक गुंडों से पंगा नहीं लेना चाहिए, इससे उनके पूरे परिवार की सेफ्टी पर खतरा मंडरा रहा है, घर वालों को लगातार धमकियां मिल रही है। लेकिन अनुपमा उनकी बात नहीं सुनती है और गुंडों के खिलाफ केस वापस लेने से मना कर देती हैं, लेकिन अब सोचने वाली बात यही है क्या अनुपमा रेप की धमकियों से डर जाएगी?

End Of Feed