अंजलि राघव ने खोली Pawan Singh के घटियापन की पोल, स्टेज पर हुई गंदी हरकत के लिए बोलीं- मुझे रोना आया...

फोटो क्रेडिट- अंजलि राघव इंस्टाग्राम, पवन सिंह ट्विटर
Anjali Raghav Reveals Pawan Singh Touches Inappropriately On Stage: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह अपने गानों के साथ-साथ विवादों के कारण भी अक्सर लाइमलाइट में आ जाते हैं। पवन सिंह पर कई संगीन आरोप लग चुके हैं। वहीं अब पवन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लिए उनकी जमकर थू-थू हो रही है। वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर मदद के बहाने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को कमर पर छूते नजर आए। इस वीडियो के लिए लोगों ने पवन सिंह को 'छिछोरा' तक कह दिया। वहीं अब मामले पर खुद अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि उन्हें पवन सिंह (Pawan Singh) की इस हरकत पर न केवल गुस्सा आया, बल्कि रोना भी आया।
यह भी पढ़ें: मदद के बहाने स्टेज पर हरियाणवी एक्ट्रेस को छूते दिखे पवन सिंह, लोगों ने कह दिया ' छिछोरा'
अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने लंबा-चौड़ा वीडियो शेयर कर पवन सिंह (Pawan Singh) की पोल खोली। उन्होंने लखनऊ में हुए हादसे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जो लोग मुझे लिख रहे हैं कि मुझे मजे आ रहे हैं तो पब्लिक में अगर कोई मुझे टच करेगा तो क्या मुझे खुशी होगी? एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में कहा, "मैंने सॉन्ग के लिए हां बोलने से पहले ही पूछ लिया था कि इसमें कोई अजीबों-गरीब कॉस्ट्यूम या डबल मीनिंग बातें तो नहीं हैं। लखनऊ में जब मैं स्टेज पर थी तो पवन सिंह ने मुझे बोला कि इधर कुछ लगा हुआ है। मुझे लगा कि ड्रेस नई है, तो साड़ी के साथ-साथ ब्लाऊज में भी टैग लटक रहा होगा। मैं हंसकर उस चीज को दबा रही थी, क्योंकि ये चीज बाद में भी बोली जा सकती है। लेकिन वो बोले कि कुछ लगा है, मगर फिर भी मैंने हंसकर टाला। लेकिन जब मैंने टीम मेंबर से पूछा कि कुछ लगा है तो उन्होंने बताया कि कुछ नहीं लगा था। मैंने भी देखा तो कुछ नहीं था वहां पर। उस वक्त मुझे गुस्सा आया और बहुत रोना आया।"
अंजलि राघव (Anjali Raghav) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने इस बारे में आगे कहा, "मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं, क्योंकि मैं लखनऊ में थी और पवन सिंह (Pawan Singh) भी वहीं के हैं। वहां मौजूद लोग उनके फैंस थे, उनके पैरों में गिर रहे थे। तो अगर मैं उस वक्त कुछ कहती तो मेरी बात सुनी जाती। मैंने सोचा कि मैं उनसे बात करूंगी, लेकिन कुछ देर बार वो स्टेज से रील वगेरह बनाकर चले गए।" अंजलि राघव ने बताया कि उन्होंने पवन सिंह की टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। यहां तक कि उन्हें किसी ने ये सलाह भी दी कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत बड़ी है। अगर तुम उन्हें कुछ कहोगी कि तो वो लोग तुम्हें ही उल्टा-सीधा कहना शुरू कर देंगे।
अंजलि राघव (Anjali Raghav) वीडियो में कहती दिखीं कि अगर ये बात हरियाणा में हुई होती तो उन्हें कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। एक्ट्रेस ने पवन सिंह (Pawan Singh) की घटिया हरकत पर फैसला लेते हुए कहा कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं करेंगी। उन्होंने एक कलाकार के तौर पर पवन सिंह के साथ काम करने का फैसला किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोजपुरी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited