बॉलीवुड

3 Idiots फेम अच्युत पोद्दार का हुआ निधन, 91 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

3 Idiots Fame Achyut Potdar Dies: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अच्युत पोद्दार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। अच्युत पोद्दार ने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया। '3 इडियट्स' में वह बतौर प्रोफेसर नजर आए थे।
bollywood actor achyut potdar dies

फोटो क्रेडिट- स्टार प्रवाह इंस्टाग्राम

3 Idiots Fame Achyut Potdar Dies: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अच्युत पोद्दार का निधन हो गया है। अच्युत पोद्दार ने 91 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अच्युत पोद्दार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 18 अगस्त को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। अच्युत पोद्दार के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। यूं तो अच्युत पोद्दार (Achyut Potdar) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'परिणीता' से लेकर 'भूतनाथ' तक शामिल है। लेकिन आमिर खान स्टारर '3 इडियट्स' में उनका छोटा सा रोल दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा गया था।

यह भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection: 200 करोड़ी होने से एक कदम दूर है 'कुली', चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अच्युत पोद्दार (Achyut Potdar) स्वास्थ्य कारणों से लंबे वक्त से ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाने में ही होगा। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ अच्युत पोद्दार ने टीवी शोज और मराठी सीरियल्स में भी काम किया है। बता दें कि एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले अच्युत पोद्दार इंडियन ऑयल कंपनी और भारतीय सेना बल में भी काम कर चुके हैं। वहीं 80 के दशक में अच्युत पोद्दार ने फिल्मों और टीवी शोज के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

इन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं अच्युत पोद्दार

बॉलीवुड और टीवी एक्टर अच्युत पोद्दार (Achyut Potdar) कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। इस लिस्ट में 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'दबंग 2', 'हम साथ साथ हैं', 'आ अब लौट चलें', 'रंगीला', 'दिलवाले', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'तेजाब' और 'अर्द्ध सत्य' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं उनके टीवी शोज की बात करें तो वह 'वागले की दुनिया' और 'भारत की खोज' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited