बॉलीवुड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025: विक्रांत मैसी ने गुजरात सरकार को कहा धन्यवाद, बोले 'ये धरती सबको खुले दिल से...'

Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने दिल की बात कही। गुजरात में होने जा रहे 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो पर एक्टर ने गुजरात सरकार का शुक्रिया अदा किया, साथ ही दिलचस्प किस्सा भी साझा किया।
Filmfare Awards 2025

Image Source: Times Now

Filmfare Awards 2025: फिल्म जगत का सबसे पुराना और सम्मानित पुरस्कार फिल्मफेयर अपने 70वें संस्करण के साथ वापस लौट रहा है। फिल्मफेयर अवॉर्ड शो जो पिछले साल गुजरात में हुआ था, उसका 70वां संस्करण भी गुजरात में ही होने जा रहा है। द टाइम्स ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ मिलकर ये फैसला लिया है कि फिल्मफेयर का 70 वां संस्करण भी गुजरात की धरती पर आयोजित होगा। 28 अगस्त को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें होने वाले इवेंट के बारे में चर्चा हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन, फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता विक्रांत मैसी और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं। इस मौके पर अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्मफेयर से जुड़ी अपनी यादें ताजा की और खुद को गर्व से भरा हुआ बताया।

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "मैं गुजरात में पला-बढ़ा हूं और यही का रहने वाला हूं। मैं 2007-08 में वडोदरा में रहता था। पिछले साल मुझे अहमदाबाद के गिफ्ट सिटी में अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। मैं कभी-कभी इस शहर में आता हूं। अब यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आते हैं या कौन सी भाषा बोलते हैं। मेरे जैसे कलाकारों के लिए फिल्मफेयर हमारी पहचान और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

फिल्मफेयर और गुजरात सरकार की साझेदारी पर अपने विचार रखते हुए अभिनेता ने कहा, "यह सहयोग पूरे फिल्म जगत को मजबूत करेगा। गुजरात ऐसी धरती है जो हर कलाकार और हर कहानी को खुले दिल से अपनाती है।" उन्होंने पर्यटन मंत्रालय और द टाइम्स ग्रुप को धन्यवाद दिया और 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुकता जाहिर की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited