बॉलीवुड

अच्छे पति के साथ-साथ अच्छा भाई और पिता बनने में भी नाकाम हुए आमिर खान, सगे भाई फैजल खान ने खोली पोल

Faissal Khan on Aamir Khan's Life: आमिर खान के भाई फ़ैसल खान ने एक्टर को लेकर कई खुलासे किए हैं। यही नहीं फ़ैसल ने उनके परिवार और निजी जिंदगी के राज भी सबके सामने खोल दिए हैं। हालांकि फ़ैसल दावा कर रहे हैं कि वह 17 साल से चुप थे और अब चुप नहीं रहेंगे।
Faissal Khan on Aamir Khan's Life:

Image Source: Media Clips

Faissal Khan on Aamir Khan's Life: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। एक्टर पर उनके भाई फ़ैसल खान( Faissal Khan) ने कई आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले आए इंटरव्यू में फ़ैसल ने कहा था कि मेरे परिवार और भाई ने मुझे कैद रखा। उनके इस इंटरव्यू के बाद आमिर खान के परिवार के साथ एक स्टेटमेंट जारी की थी और सच बताया था। हालांकि फ़ैसल खान फिर से मीडिया के सामने आए और कई बड़े खुलासे किए। इस बार उन्होंने अपने परिवार पर खुलकर बात की है। फ़ैसल ने बताया कि आमिर खान परिवार के दबाव में है।

फ़ैसल खान( Faissal Khan) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में परिवार से जुड़े कई दावे किए हैं। बेखौफ बोलते हुए फ़ैसल ने कहा कि मेरा परिवार मुझे परेशान कर रहा है। फ़ैसल ने बताया कि पुराने इंटरव्यू के बाद आमिर खान ने मुझे मेसैज किया और कहा कि तुम्हारी बातों से मैं हर्ट हुआ हूँ, जो तुमने कहा सही नहीं था। फ़ैसल ने बताया कि मैंने उन्हें मैसेज किया और कहा कि मैंने जो बोला सच बोला, मैंने अपनी बात सबके सामने रखी। फ़ैसल ने दावा किया कि आमिर खान घरवालों के दबाव में हैं लोग उनपर दबाव कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने आपके बारे में अच्छी बातें बोली हैं आप पहले इंटरव्यू देखो।

फ़ैसल ने अपने इसी इंटरव्यू में बताया कि आमिर खान( Aamir Khan) बेशक से एक बेहतरीन अभिनेता और डायरेक्टर हैं लेकिन वह अच्छे भाई और अच्छे पति बनने में नाकाम हो गए। उनके अपने बीवी-बच्चों के साथ भी रिश्ते ठिक नहीं रहे। फ़ैसल ने दावा किया कि उनका परिवार झूठ और दिखावे पर टीका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited