बॉलीवुड

Lahore 1947 पर आमिर खान ने दी बड़ी अपडेट, बोलें- सनी देओल बनेंगे ऐसे एक्शन हीरो देखते रह जाएंगे लोग

Latest Update on Lahore 1947 : फैंस को सनी देओल की मूवी लाहौर 1947 का बेसब्री से इंतजार है। यही कारण है कि इससे जुड़ी हर अपडेट फैंस को उत्साहित कर देती है। वैसे तो मूवी की रिलीज डेट का कोई अंदाजा नहीं है लेकिन आमिर खान ने खुद फिल्म पर लेटेस्ट अपडेट शेयर की है।

FollowGoogleNewsIcon

Latest Update on Lahore 1947: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान( Aamir Khan) इन दिनों अपनी रिलीज मूवी सितारे जमीन पर( Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये मूवी सबको पसंद आ रही है। देखा जाए तो सितारे जमीन पर के साथ आमिर खान ने बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर ली है। इसके बाद एक्टर रुकने का नाम नहीं लेने वाले। इन दिनों वह अपनी आगामी मूवी लाहौर 1947 पर जोर शोर से लगे हुए हैं। हाल ही में खबर आ रही थी कि फिल्म की शूटिंग में परेशानी हो रही है। जिसका जवाब खुद आमिर ने दिया है और बताया है फिल्म की तैयारी कैसी चल रही है।

Latest Update on Lahore 1947

पिंकविला के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर खान ( Aamir Khan) ने अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी से एक लाहौर 1947( Lahore 1947) के बारे में बात की। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि लाहौर 1947 कोई एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन इसमें एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस है जिसे सनी देओल ने एक सच्चे एक्शन हीरो की तरह निभाया है।

अभिनेता ने आगे कहा, लाहौर में सनी देओल( Sunny Deol) हैं, जो एक एक्शन स्टार हैं। एक सीक्वेंस में एक्शन बहुत कमाल का है, उन्होंने इसमें शानदार एक्शन किया है। लेकिन यह फिल्म कोई एक्शन फिल्म नहीं है। यह मूल रूप से एक ड्रामा है। जब अभिनेता से इसकी रिलीज डेट के बारे में पूछा गया, तो आमिर ने कहा, मुझे अभी तक नहीं पता। एक बार यह रिलीज हो जाए, तो मैं उन फिल्मों (उनके प्रोडक्शन वेंचर्स) में लग जाऊंगा।

End Of Feed