बॉलीवुड

Aamir Khan X Lokesh Kanagaraj साउथ डायरेक्टर के साथ एक्शन मूवी बनाएंगे आमिर खान, 2026 में शुरू हो जाएगी शूटिंग

Aamir Khan X Lokesh Kanagaraj : आमिर खान ने अपनी नेक्स्ट मूवी कन्फर्म कर दी है। अभिनेता ने बताया कि अगले साल में वह एक सुपरहीरो मूवी करने जा रहे हैं। लंबे समय बाद वह एक्शन करते नजर आएंगे। इसके लिए आमिर खान ने अपनी तैयारियों पर बात की ।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan X Lokesh Kanagaraj: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) इन दिनों अपनी मूवी सितारे जमीन पर( Sitaare Zameen Par) की सक्सेस को इन्जॉय कर रहे हैं। इस मूवी के बाद वह बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। आमिर खान के खाते में इन दिनों एक दो नहीं बल्कि तीन-चार फिल्में हैं। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि आमिर खान ( Aamir Khan) साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज( Lokesh Kanagaraj) के साथ एक सुपरहीरो मूवी बनाने वाले हैं। उन्होंने अब इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है और बताया है क्या है पूरा सच

Aamir Khan X Lokesh Kanagaraj

सुपरहीरो फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने पिंकविला से कहा कि हां, यह (सुपरहीरो फिल्म) है। मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि लोकेश कनगराज)एक अद्भुत निर्देशक हैं। मैं उनके साथ नेक्स्ट प्रोजेक्ट करने वाला हूँ। इस जवाब से उन्होंने खबर पर पक्की मुहर लगा दी। अभिनेता ने कहा कि महत्वाकांक्षी फीचर फिल्म को फ्लोर पर आने में कुछ समय लगेगा। फिल्म अगले साल के दूसरे भाग में शुरू होगी, जब मैं राजू (राजकुमार हिरानी) की फिल्म पूरी कर लूंगा।

मुझे लगता है, हम सितंबर 2026 में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। आमिर ने बताया कि वह एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं। मेरे लिए, यह रोमांचक है क्योंकि मैंने बहुत लंबे समय से कोई एक्शन फिल्म नहीं की है। लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म से पहले, आमिर राजकुमार हिरानी के साथ सोशल ड्रामा की शूटिंग पूरी करेंगे, जो दादा साहब फाल्के की बायोपिक है।

End Of Feed