बॉलीवुड

Sitaare Zameen Par में इस रोल में नजर आएंगे आमिर खान, कहा- 'मेरा किरदार बिल्कुल...'

Aamir Khan Role in Sitaare Zameen Par: आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)’ को लेकर अभी हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। फिल्म में इस बार आमिर खान की किरदार कुछ ऐसा रहने वाला है, जो आपको काफी हैरान करेगा।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan Role in Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)’ को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर खान की इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म की रिलीज और स्टार्स को लेकर अपडेट सामने आया था। अब इन सब के बीच आमिर खान ने अपनी इस फिल्म के बारे में कुछ मजेदार बातें शेयर कीं। जिसके बाद फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस का मजा दोगुना हो गया है। चलिए जानते हैं आमिर खान ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर' को लेकर क्या बोला है।

Aamir Khan Role in Sitaare Zameen Par

बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आएंगे आमिर खान

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर' एक बार फिर चर्चा में आ गई है। आमिर खान ने अपने चाइना फैन क्लब से बातचीत में कहा, 'इस बार मेरा किरदार बिल्कुल अलग है। गुलशन (Gulshan) बहुत रूखा है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है, सबको भला-बुरा कहता है। अपनी पत्नी, मां और सीनियर कोच तक से लड़ता है।' आमिर (Aamir Khan) ने ये भी बताया कि जहां ‘तारे जमीन पर (Taare Zameen Par)’ ने लोगों को रुलाया था, वहीं ‘सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)’ हंसाने वाली फिल्म होगी। ये एक कॉमेडी है, जो प्यार, दोस्ती और स्पेशली-एबल्ड लोगों की जिंदगी पर बेस्ड है। आपको बता दें कि ‘तारे जमीन पर’ में जहां आमिर (Aamir Khan) ने एक सुलझे हुए और दयालु टीचर राम शंकर निकुंभ का रोल निभाया था।

कब रिलीज होगी ये फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की लीड रोल वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 1 मई को अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘रेड 2 (Raid 2)’ के साथ आएगा। इस फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ जेनेलिया देशमुख भी फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाली है।

End Of Feed