बॉलीवुड

Mirzapur-The Movie में हुई 'कमपाउंडर' की एंट्री, अभिषेक बनर्जी एक बार फिर से काटेंगे भौकाल

Mirzapur- The Movie : पंकज त्रिपाठी-अली फजल स्टार मूवी 'मिर्जापुर' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म को लेकर अपडेट आई है कि इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। अब फैंस को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। वो यह की मिर्जापुर के फेवरेट किरदार कमपाउंडर की एंट्री हो गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Mirzapur- The Movie : फैंस की फेवरेट सीरीज मिर्जापुर पर अब फिल्म बनने जा रही है। यह खबर किसी खुशी से कम नहीं है। सीरीज के 3 सीजन के बाद अब पुरी तरह से यह फिल्म बनकर तैयार होगी। मेकर्स ने फिल्म की घोषणा कर दी है। साथ ही यह भी बता दिया कि इसमें कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे। लोगों को उम्मीद है कि फर्स्ट सीजन से लेकर तीसरे सीजन तक के सभी स्टार्स फिल्म का हिस्सा बनेंगे। अब खबर सामने आई है कि अभिषेक बनर्जी जो शो में 'कमपाउंडर' बने थे, एक बार फिर से लौट रहे हैं।

Image Source: Mirzapur Amazon Prime

हाल ही में एक फैन से बातचीत के दौरान अभिषेक बनर्जी( Abhishek Bannrjee) ने बताया कि वह फिर से मिर्ज़ापुर की दुनिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस बार यह कहानी डिजिटल प्लेटफॉर्म से आगे बढ़कर बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में दिखाई जाएगी। यह खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि वे लंबे समय से कंपाउंडर को वापस देखने का इंतजार कर रहे थे।

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने भी इसकी पुष्टि की और बताया, अभिषेक बनर्जी कंपाउंडर के रोल में वापसी कर रहे हैं। अनाउंसमेंट टीजर में उन्हें बाकी कलाकारों के साथ दिखाया गया था। दर्शकों के लिए उन्हें दोबारा मुन्ना भैया के साथ देखना बेहद रोमांचक होगा। दोनों का रिश्ता हमेशा सीरीज का सबसे दिलचस्प हिस्सा रहा है और अब यह फिल्म और भी दमदार ड्रामा और टकराव लेकर आएगी।”

End Of Feed