बॉलीवुड

अदा शर्मा ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का घर, एक्टर की आत्महत्या के बाद से खाली पड़ा था फ्लैट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने मुंबई में अपना नया घर खरीद लिया है। एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)a का घर खरीदा है। इस घर में एक्टर की आत्महत्या के बाद से कोई नहीं रह रहा था। तीन साल बाद इस घर को एक्ट्रेस ने खरीद लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फेम अदा शर्मा (Adah Sharma) ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का घर खरीदा लिया है। साल 2020 में सुशांत की आत्महत्या के बाद से ये घर खाली पड़ा था। एक्टर के मौत के बाद से इस घर में कोई किराएदार नहीं आया था और ना ही कोई इस घर को खरीद रहा था। एक्टर की मौत के बाद से ये घर सुर्खियों में था। 3 साल बाद अदा ने इस घर को खरीद लिया है।

adah sharma (Credit pic: instagram)

कुछ समय पहले ही ये खबर सामने आया थी कि एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना नया खरीदा है। एक्ट्रेस ने भी अब इस बात को कंफर्म कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की आत्महत्या के बाद इस घर के किराए को बढ़ा दिया गया था।

अदा शर्मा ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का घर

End Of Feed