बॉलीवुड

Ikkis: रुमर्ड बीएफ अगस्त्य नंदा की फिल्म देखने के लिए बेताब है सुहाना खान, मामू अभिषेक बच्चन ने भी की खूब तारीफ

Suhana Khan React on Ikkis Teaser: सुहाना खान ( Suhana Khan) ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा( Agastya Nanda) की फिल्म के टीजर पर रिएक्ट किया है। अगस्त्य की डेब्यू मूवी देखने के लिए बाकि लोग भी बेताब नजर आ रहे हैं। आइए बताते हैं अभिषेक बच्चन ने भांजे को क्या कहा।

FollowGoogleNewsIcon

Suhana Khan React on Ikkis Teaser: महानायक अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा( Agastya Nanda) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर फिल्म इक्कीस लेकर आ रहे हैं जो इसी साल रिलीज होगी। फिल्म निर्माता दिनेश विजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो गया है। अगस्त्य नंदा स्टार इस मूवी में 1971 में हुए इंडिया-पाकिस्तान युद्ध के बीच अहम भूमिका निभाने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। जैसे ही फिल्म का टीजर आया वैसे ही अभिनेत्री सुहाना खान ने इसपर रिएक्ट किया। सुहाना खान ने अगस्त्य के लिए क्या पोस्ट किया है आइए दिखाते हैं।

Suhana Khan React on Ikkis Teaser

सुहाना खान ( Suhana Khan) ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा( Agastya Nanda) की फिल्म के टीजर पर रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर टीजर को शेयर करते हुए दिल वाला इमोजी लगाया। इसी के साथ उन्होंने अगस्त्य को प्यार से एग्गी कहा। इसी के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी अगस्त्य का हौसला बढ़ाया उन्होंने अपनी स्टोरी पर टीज़र को फिर से पोस्ट किया और अगस्त्य नंदा को एक भारतीय झंडा और हाथ जोड़कर इमोजी जोड़कर उन्हें प्यार से "अग्गी" कहा।

वहीं अगस्त्य के मामू अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने भी अपने भांजे को सपोर्ट किया। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि- "तुम्हें बहुत शुभकामनाएं, इस फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

End Of Feed