बॉलीवुड

Ahmedabad Plane Crash: भयानक हादसे में विक्रांत मेस्सी ने खोया अपना भाई, प्लेन का था को-पायलट

Ahmedabad Plane Crash Vikrant Massey Lost his Cousin Brother: आज दोपहर हुई दुखद घटना से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। एक्टर विक्रांत मेस्सी ने बताया कि इस विमान में उनका चचेरा भाई भी था। जिसकी मौत हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर अपना दुख साझा किया है।
Ahmedabad Plane Crash Vikrant Massey Lost his Cousin Brother

Ahmedabad Plane Crash Vikrant Massey Lost his Cousin Brother

Ahmedabad Plane Crash Vikrant Massey Lost his Cousin Brother: आज 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के 18 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों ने अपना दम तोड़ दिया। इस हादसे पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड कि हस्तियों तक हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है। वहीं अब खबर सामने आई है कि प्लेन का को-पायलट क्लाइव कुंदर( Clive Kunder) विक्रांत मेस्सी का चचेरा भाई था। आइए बताते हैं पुरी जानकारी

अभिनेता विक्रांत मैसी( Vikrant Massey) इस दिल दहला देनी वाली घटना पर अपने भाव रखते हुए बताया कि उनके चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को इस दुर्घटना में खो दिया। उनका भाई विमान का को-पायलट था और उनकी भी मौके पर मौत हो गई। विक्रांत मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुखद घटना के बारे में बताया एयर इंडिया विमान दुर्घटना आज (12 जून) अहमदाबाद में घटी इस घटना में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस हवाई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। यह जानकर और भी अधिक दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर ( Clive Kunder) को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में प्रथम अधिकारी थे। भगवान आपको और आपके परिवार को तथा सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दें।

इसी के साथ एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, वो यह कि इस दुखद घटना के चलते अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म कनप्पा का ट्रेलर इवेंट भी रोक दिया है। एक्टर की टीम ने दुख की इस घड़ी में यह फैसला लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited