बॉलीवुड

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, एक्ट्रेस के नाम-फोटो और वीडियो को लेकर सावधान हो जाएं लोग

Aishwarya Rai Bachchan Approaches Delhi High Court: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने निजी अधिकारों के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है। उनके वकील ने जो खुलासे किए हैं, उसे सुनकर पता चल रहा है कि एक्ट्रेस के नाम का काफी लोग फायदा उठा रहे थे। आइए बताते हैं कोर्ट ने इसपर क्या कहा।
Aishwarya Rai Bachchan Approaches Delhi High Court

Image Source: Instagram

Aishwarya Rai Bachchan Approaches Delhi High Court: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपने नाम, फोटो और वीडियो के गलत इस्तेमाल पर एक्ट्रेस ने रोक लगाने की गुजारिश की है। ऐश्वर्या राय ने अपने वकील के जरिए यह दावा किया है कि कुछ ब्रांड और लोग मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही मेरी इजाजत के बिना ही मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे लोगों के बीच गलत सूचना जा रही है। अभिनेत्री चाहती है कि इसपर रोक लगे और कोर्ट कोई फैसला ले। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

ऐश्वर्या राय ने कोर्ट में की शिकायत

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। उनका कहना है कि कई डिजिटल प्लेटफॉर्म और कंपनियां उनकी तस्वीर, नाम और पहचान का बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल कर रही हैं। इस मामले की सुनवाई जस्टिस तेजस करिया की बेंच ने की है। वह इस तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए इन मामलों रोक लगाने का आदेश दे सकती है। अगली सुनवाई की तारीख 15 जनवरी 2026 तय की गई है।

ऐश्वर्या राय के वकील ने किया ये दावा

ऐश्वर्या की ओर से वकील संदीप सेठी ने कहा कि उनका नाम और फोटो बड़े लेवल पर गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। कभी बिजनेस सक्सेस के लिए, तो कभी वायरल कंटेन्ट में। उन्होंने बताया कि कई वेबसाइट खुद को उनका ऑफिशियल प्लेटफॉर्म बताकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। वहीं, मग, टी-शर्ट और ड्रिंकवेयर जैसे उत्पादों पर भी उनकी फोटो और नाम छापकर बेचा जा रहा है। उनके वकील ने यह भी खुलासा किया कि "ऐश्वर्या नेशन वेल्थ" नाम की कंपनी ने अपने ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स में ऐश्वर्या को झूठा अध्यक्ष दिखा दिया है, जबकि उनका इस कंपनी से कोई लेना-देना भी नहीं है। वकील ने इसे धोखाधड़ी करार दिया और साफ किया कि ऐश्वर्या को ऐसी किसी संस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited