बॉलीवुड

काजोल की फिल्म 'मां' को हिट कराने के लिए अजय देवगन ने खेला दांव, टिकट के साथ दिया ये धांसू ऑफर

Ajay Devgn Offer For Movie Maa: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। प्रोड्यूसर अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ी घोषणा करते हुए ऑफर का प्रस्ताव रखा। अजय के इस दांव से फिल्म को फायदा भी हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Ajay Devgn Offer For Movie Maa: एक्ट्रेस काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को जोरों शोरों से प्रोमोट कर रही हैं। ये एक पौराणिक हॉरर फिल्म होने वाली है जो कल 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। पहली बार काजोल किसी हॉरर फिल्म में नजर आएंगी। मां फिल्म 'शैतान' यूनिवर्स की है जिसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने सिनेमाघर पहुंचे जिसके लिए अजय ने एक दांव खेला। रिलीज से पहले ही अजय देवगन ने दर्शकों को एक ऑफर के साथ सप्राइज़ किया। ये ऑफर क्या है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Ajay Devgn Offer For Movie Maa

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए लिखा 'चंदरपुर के डर का मजा सबके साथ ही आएगा! 2 टिकट खरीदें, 1 मुफ़्त पाएं - एडवांस बुकिंग अभी खुली है। जल्दी करें ऑफर इस शुक्रवार तक वैलिड है।' काजोल (Kajol) और अजय ने अपने फैंस को ये सप्राइज़ देकर काफी खुश कर दिया। आसान भाषा में बता दें 2 के साथ एक टिकट फ्री है सिर्फ कल यानी फिल्म 'मां' (Maa) की ओपनिंग डे पर ही है। अजय देवगन ने ऑफर लाकर फिल्म के लिए दर्शक जुटा लिए हैं।

हालांकि ये ऑफर फिल्म को फायदा दिलाएगा या नहीं पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को देखकर ही मालूम पड़ेगा। काजोल के साथ इस फिल्म में रॉनित रॉय, इन्द्रनील सेनगुप्ता जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म 2 घंटे 15 मिनट लंबी है और इसे सिर्फ 16 साल उम्र के ऊपर बच्चे देख सकते हैं।

End Of Feed