बॉलीवुड

Maidaan Release: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार के छक्के छुड़ाएंगे अजय देवगन, इस दिन रिलीज होगी 'मैदान'

Ajay Devgn Maidaan Release Date Out Now: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। उनकी फिल्म 'मैदान' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि उसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

Ajay Devgn Maidaan Release Date Out Now: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। साल 2024 तो पूरी तरह अजय देवगन के नाम ही होने वाला है। दरअसल, इस वक्त अजय देवगन (Ajay Devgn) के खाते में कई फिल्में मौजूद हैं, जो एक-एक कर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाली हैं। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में 'मैदान' (Maidaan) भी शामिल है, जिसमें वह फुटबॉल कोच के तौर पर नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि अजय देवगन की इस फिल्म की रिलीड डेट भी सामने आ चुकी है।

अजय देवगन की मैदान इस दिन होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी कपूर और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' (Maidaan) इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' से होने वाली है। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। हालांकि मेकर्स द्वारा आधिकारिक तौर पर अजय देवगन की 'मैदान' की घोषणा होनी अभी बाकी है। अमित शर्मा द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस मूवी को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बता दें कि 'मैदान' (Maidaan) मूवी में अजय देवगन (Ajay Devgn) फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे। वह मूवी के जरिए अब्दुल रहीम की जिंदगी और उनके करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बताएंगे। फिल्म का उद्देश्य भारतीय फुटबॉल के सुनहरे युग पर प्रकाश डालना और सैयद अब्दुल रहीम के प्रयासों को लोगों के सामने उजागर करना है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामनी भी मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी।

End Of Feed