बॉलीवुड

अक्षय कुमार ने बेच डाली मुंबई स्थित दो प्रॉपर्टीज, इतने करोड़ रुपये में डील हुई फाइनल

Akshay Kumar Sells His Properties: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर अक्षय कुमार को लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अभिनेता ने मुंबई में स्थित अपनी दो प्रॉपर्टीज को बेच दिया है। आइए जानते हैं अक्षय कुमार ने इन प्रॉपर्टीज को कितने करोड़ रुपये में बेचा है।

FollowGoogleNewsIcon

Akshay Kumar Sells His Properties: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कई दिनों तक अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'हेरा फेर 3' को लेकर चल रहे विवाद के कारण सुर्खियों में बने थे। इस विवाद के खत्म होने के बाद अब अक्षय कुमार को लेकर खबरें आ रही हैं कि मुंबई में स्थित अभिनेता ने अपनी दो प्रॉपर्टीज बेच दी हैं। इस खबर से अक्षय कुमार के फैन्स थोड़ा हैरान हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने मुंबई में ओबेरॉय रियल्टी द्वारा डेवेलप की गई स्काई सिटी में स्थित अपनी दो प्रॉपर्टीज को बेचा है। आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार ने कितने रुपये में इन प्रॉपर्टीज की डील फाइनल की गई।

Akshay Kumar

रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक अक्षय कुमार की मुंबई में दो रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज को बेचा है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने इन्हें 7.10 करोड़ रुपये में बेचा है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन के डाक्यूमेंट्स के मुताबिक यह डील जून में हुई थी। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि एक प्रॉपर्टी की कीमत 5.75 करोड़ रुपये है। इसका कारपेट एरिया 1101 वर्ग फुट है। इस प्रॉपर्टी को अक्षय कुमार ने 3.02 करोड़ रुपये में खरीदा था।

अक्षय कुमार ने 34.50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन अमाउंट दिया है। दूसरी प्रॉपर्टी 1.35 करोड़ रुपये में बेची गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार ने 2017 में यह प्रॉपर्टी 67.90 लाख रुपये में खरीदी थी। बताया जा रहा है कि ये दो अगल-बगल की यूनिट हैं। इन दोनों प्रॉपर्टीज को बेचकर अक्षय कुमार ने अच्छा-खासा प्रॉफिट कमाया है।

End Of Feed