बॉलीवुड

अक्षय कुमार ने दिल खोलकर की 'सैयारा' की तारीफ, कहा- 'न्यूकमर की फिल्म का इतना चलना...'

Akshay Kumar On Saiyaara Movie: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नई जोड़ी अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) की बंपर सक्सेस की तारीफ करते हुए इसे हिंदी सिनेमा के लिए बेस्ट थिंग बताया। अक्षय कुमार का नया इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।
Akshay Kumar On Saiyaara Movie

Image Source: Akshay Kumar Instagram And Saiyaara Movie

Akshay Kumar On Saiyaara Movie: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म सैयारा ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से कमाई कर चुकी है। अब भी फिल्म को देखने के लिए अब भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस फिल्म को देखने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म सैयारा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म सैयारा को लेकर बात करते नजर आए। तो चलिए जानते हैं अक्षय कुमार ने क्या कहा है।

अक्षय कुमार ने 'सैयारा' पर कही ये बात

एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अक्षय कुमार ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें अक्षय कुमार फिल्म सैयारा को लेकर बात करते नजर आए। अक्षय कुमार ने Hindustan Times बातचीत के दौरान कहा कि ' हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा है कि एक न्यूकमर, नया लड़का और नई लड़की की फिल्म चल गई। मैं उनका स्वागत करता हूं और बहुत खुश हूं। सच कह रहा हूं, ये बहुत अच्छी बात है। वैसे भी मैं देख रहा हूं कि हमारी इंडस्ट्री में धीरे-धीरे फिल्में चलने लगी हैं।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'एक न्यूकमर की फिल्म का इतना चलना बहुत बड़ी बात है। मैं उनका इंडस्ट्री में दिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मैंने अभी तक नहीं देखी। मैं जरूर जाकर देखूंगा।' अक्षय कुमार के इस बयान ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

200 करोड़ी के करीब पहुंची 'सैयारा'

फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 190 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म सैयारा एक-दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर देगी। फिल्म सैयारा को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited